score Card

मोहसिन नकवी को एक बार फिर भारत से लगी मिर्ची! U19 एशिया कप फाइनल को लेकर ICC में की शिकायत

21 दिसंबर को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत मिली. इस दौरान मोहसिन नकवी ने भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों के उत्तेजक व्यवहार को लेकर ICC से शिकायत करने की बात कही.

नई दिल्ली: दुबई में 21 दिसंबर 2025 को हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद विवाद बढ़ गया है. पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर 13 साल बाद खिताब जीता, लेकिन मैच के दौरान और बाद में खिलाड़ियों के व्यवहार पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ी आपत्ति जताई.

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि वे भारतीय अंडर-19 खिलाड़ियों के उत्तेजक व्यवहार की औपचारिक शिकायत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से करेंगे. 

मैच का पूरा परिणाम

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समीर मिन्हास की 172 रनों की धमाकेदार पारी से 347/8 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान अली रजा ने 4 विकेट लिए थे. बता दें, यह पाकिस्तान की टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी है. प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम ने रनर्स-अप मेडल अलग अधिकारी से लिए, जबकि मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रॉफी सौंपी और जश्न में शामिल हुए. 

विवाद की मुख्य वजह

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के स्वागत समारोह में मोहसिन नकवी ने कहा कि फाइनल में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बार-बार उकसा रहे थे. उन्होंने खेल और राजनीति को अलग रखने की बात कही.

पाकिस्तान अंडर-19 टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भारतीय व्यवहार को 'अनैतिक' बताया और कहा कि उनके खिलाड़ियों ने संयम दिखाया. मैच में कुछ मौकों पर तनाव दिखा, जैसे विकेट के बाद गेस्टर्स और सेंड-ऑफ. 

पुराने विवाद का असर

भारत-पाकिस्तान मैचों में ऐसे झगड़े आम हैं.सीनियर एशिया कप में भी ट्रॉफी प्रेजेंटेशन पर विवाद हुआ था. इस बार भी मोहसिन नकवी की मौजूदगी से तनाव बढ़ा. पाकिस्तान का कहना है कि युवा स्तर पर भी क्रिकेट की भावना बनाए रखनी चाहिए.

आईसीसी की जांच से मामला स्पष्ट हो सकता है, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों पर फिर सवाल उठ रहे हैं. यह जीत पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशी की बात है, लेकिन विवाद ने जश्न पर ग्रहण लगा दिया. 

calender
23 December 2025, 08:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag