मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल से छुट्टी के बाद बांग्लादेश में हड़कंप, बीसीबी ले सकता है बड़ा फैसला

बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद बीसीबी ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है. अब बांग्लादेश आईसीसी से टी20 विश्व कप 2026 के मैच स्थलों में बदलाव की मांग कर सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक फैसले ने भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के अनुबंध से मुक्त करने का निर्देश दिए जाने के बाद, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से संपर्क करने का फैसला किया है. यह मामला अब सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के मैच स्थलों पर भी असर डाल सकता है.

टी20 विश्व कप के वेन्यू बदलने की तैयारी

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से 2026 टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं. मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को वेस्ट इंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबले खेलने हैं, जबकि नेपाल के खिलाफ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित है. लेकिन हालिया घटनाक्रम के बाद बीसीबी ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और आईसीसी से इन मैचों के आयोजन स्थलों में बदलाव पर विचार करने को कहा है.

सुरक्षा को लेकर बीसीबी की चिंता

बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को भारत में खेलने की अनुमति न दिए जाने के फैसले के पीछे बांग्लादेश में बिगड़ते हालात और हिंसा की घटनाओं को कारण बताया गया है. इसी के चलते बीसीबी को आशंका है कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब यह मामला आईसीसी के पाले में है और अंतिम निर्णय वही लेगा.

बीसीसीआई का पक्ष

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल अनुबंध से मुक्त करने का फैसला बांग्लादेश में व्याप्त अशांति के चलते लिया गया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया है कि वह मुस्तफिजुर को रिलीज करे और बदले में किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद केकेआर ने भी आधिकारिक बयान जारी कर मुस्तफिजुर की रिहाई की पुष्टि की.

केकेआर का आधिकारिक बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यह फैसला लिया गया है. फ्रेंचाइजी के मुताबिक, आईपीएल नियमों के तहत उन्हें एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी.

मुस्तफिजुर का आईपीएल सफर

30 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान को हाल ही में हुई आईपीएल मिनी नीलामी में केकेआर ने 92 मिलियन रुपये में खरीदा था, जो किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली है. इससे पहले वह आठ सीजन में पांच अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके हैं. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उसी सीजन उन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया था.

भारत-बांग्लादेश संबंधों का असर क्रिकेट पर

हाल के महीनों में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा की घटनाओं के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई है. इसी का असर क्रिकेट पर भी दिख रहा है. बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर चुका है. अब माना जा रहा है कि बीसीबी, टी20 विश्व कप के वेन्यू पर बातचीत के दौरान इन सभी मुद्दों को आईसीसी के सामने रख सकता है. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि आईसीसी इस संवेदनशील मामले पर क्या रुख अपनाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag