score Card

'लेफ्टिनेंट कर्नल' बने नीरज चोपड़ा, रक्षामंत्री ने किया सम्मानित

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को खेल में उनकी उपलब्धियों के लिए टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई. वे ओलंपिक स्वर्ण विजेता और देश के सबसे सम्मानित एथलीटों में से एक हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Neeraj Chopra: जाने-माने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को आज नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष 'पिपिंग समारोह' के दौरान टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस मौके पर नीरज को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

यह सम्मान उन्हें 16 अप्रैल 2025 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था, जब उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में मानद कमीशन प्रदान किया गया. पिपिंग समारोह के दौरान उनके कंधों पर सेना की रैंक की पट्टियां लगाई गईं, जिससे यह रैंक औपचारिक रूप से उन्हें सौंपा गया. रक्षा मंत्री ने नीरज को देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बताया और कहा कि वे खेल जगत के साथ-साथ सेना के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं.

नीरज का प्रारंभिक जीवन और सेना से जुड़ाव

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खांडरा गांव में हुआ था. वे 2016 में भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में भर्ती हुए. सेना ने नीरज को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरपूर मौका दिया और उन्होंने इस अवसर का पूरा लाभ उठाया.

खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन

नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. 2020 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने देश को गोल्ड दिलाया, जबकि 2024 पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया. 2023 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

इसके अलावा, वे एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और डायमंड लीग जैसी प्रतियोगिताओं में भी कई पदक जीत चुके हैं. उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर (2025) है.

सम्मान और पुरस्कार

नीरज को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, परम विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किए गए हैं.

calender
22 October 2025, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag