ICC की फटकार के बाद पाकिस्तान का होश आया ठिकाने, क्रिकेट बर्बाद होता हुए देख वर्ल्ड कप में खेलने को हुआ तैयार

मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ICC को जमकर खड़ी खोटी सुनाई, जिसके बाद ICC ने कुछ ऐसा किया पाकिस्तान को उनके सामने घुटने टेकना पड़ा.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर देने के बाद पाकिस्तान ICC के रडार पर है. ICC ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अपनी हरकतों से अगर वो बाज नहीं आया तो उन्हें बांग्लादेश की तरफ वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर भी झटका देने की बात कही है.

ICC ने ये कड़ी चेतावनी पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी के द्वारा दिए गए तीखे बयान के बाद दिया है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

मोहसिन नकवी का बयान 

बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद मोहसिन नकवी ने इसकी आलोचना की और ICC के फैसले को गलत बताया. मोहसिन ने कहा कि एक देश के लिए दूसरा नियम और दूसरे देश के लिया अलग निया, ये साफ-साफ भेदभाव है. 

इसके अलावा नकवी ने ये भी कहा कि पकिस्तान टीम तभी खेलेगी जब सरकार टी20 के लिए हरी झंडी देगी. उनका साफ शब्दों में कहना ये था कि जब तक पाकिस्तान पीएम नहीं लौटते तब तक वे अंतिम फैसला नहीं लेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार बहिष्कार का आदेश देती है, तो बोर्ड इसका पालन करेगा.

पाकिस्तान को ICC की चेतावनी 

खबरों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नकवी के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पीसीबी के प्रमुख बयान को देखते हुए चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश की राह पर चलना चाहता है और टूर्नामेंट में भाग नहीं लेता है, ICC उस पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा देगी. 

जिसका असर सिर्फ द्विपक्षीय सीरीजों पर नहीं बल्कि पीएसएल पर भी पड़ेगा. क्रिकेट परिषद ने पीएसएल में विदेशी खिलाड़ियों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC जारी करने से इनकार की बात भी कही है.

ICC के चेतावनी से डरा पाकिस्तान 

ICC मिली चेतावनी के बाद पकिस्तान ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना 15 सदस्यी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे सभी देशों ने अपने-अपने टीमों की घोषणा कर दी थी. जबकि पाकिस्तान को बार-बार वॉर्निंग दिया गया कि अगर उन्हें खेलना है तो जल्दी टीम का एलान करें.

वॉर्निंग के बावजूद भी पकिस्तान ने टीम की घोषणा नहीं की. लेकिन आज ICC से मिली चेतावनी के बाद उन्होंने तुरंत टीम की घोषणा कर दी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag