score Card

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी, भारतीयों को हजम करना पड़ेगा ये आंकड़ा

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में जल्द ही आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगीं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. इस लिहाज से पाकिस्तान पर भारत की जीत आसान नहीं होनी वाली है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 23 फरवरी 2025 को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला खास है क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमेशा ही देखने योग्य रहा है. जहां भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन किया है. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीत हासिल की थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का हेड-टू-हेड

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मुकाबले हो चुके हैं. 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से, पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है जबकि भारत ने दो बार बाजी मारी है. 2017 में भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस टूर्नामेंट में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया, जबकि फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

वनडे में पाकिस्तान का दबदबा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा. वनडे क्रिकेट में भी पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की, जबकि भारत ने 57 मैच जीते. पांच मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा. पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से रावलपिंडी में होगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और टॉप-4 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा, जहां चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता तय होगा.

Topics

calender
08 February 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag