भारत सरकार की नीति...भारत-PAK मैच के विरोध पर BCCI ने दी ये सफाई
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर देश में विवाद जारी है. मैच रद्द करने की मांग के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह मैच सरकार की बहुपक्षीय टूर्नामेंट नीति के तहत अनिवार्य है. उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि खिलाड़ी जीत के लिए उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों ने पहले मुकाबले जीत लिए हैं, जिससे यह मैच और रोमांचक हो गया है.

India Pakistan Cricket Match 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2025 मुकाबले को लेकर देश में राजनीतिक और जन भावनाओं का जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है. मैच को रद्द करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है, खासकर उन लोगों की ओर से जिनका मानना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल रिश्ता नहीं होना चाहिए.
BCCI ने दी ये सफाई...
सैकिया ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं, फिर भी सरकार की नीति के तहत एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में भाग लेना आवश्यक होता है. इसी नीति का पालन करते हुए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी.
अनुराग ठाकुर की नीति पर भी दोहराव
अब तक का एशिया कप प्रदर्शन
भारत और पाकिस्तान दोनों इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुके हैं. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया. एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान अब तक तीन बार भिड़े हैं, जिनमें दो बार भारत विजयी रहा है.
विवादों के बीच मैदान में उतरेंगी टीमें
जहां एक ओर आम जनता और शहीद परिवारों से विरोध के स्वर उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार और बीसीसीआई दोनों ने स्पष्ट किया है कि यह मैच केवल बहुपक्षीय खेल नीति का पालन करते हुए खेला जा रहा है, न कि कोई राजनीतिक या कूटनीतिक समर्थन देने के उद्देश्य से.


