score Card

IPL 2026 ट्रेड अफवाहों के बीच इंस्टाग्राम से गायब हो गए रवींद्र जडेजा, फैंस में बढ़ी चिंता

IPL 2026 के लिए ट्रेड विंडो में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की खिलाड़ियों की अदला-बदली चर्चा में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, CSK रवींद्र जडेजा को संजू सैमसन के साथ स्वैप करना चाहती है. जडेजा के इंस्टाग्राम से गायब होने के बाद फैंस चिंतित हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुलते ही सभी टीमों ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएसके रवींद्र जडेजा को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के साथ बदलने पर विचार कर रही है. दोनों खिलाड़ी लगभग समान मूल्य के हैं, 18-18 करोड़ के, जिससे यह स्वैप डील तर्कसंगत लग रही है.

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने इस डील को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं. टीम जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी ओर शामिल करना चाहती है. इस कारण ट्रेड पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. इस स्थिति ने जडेजा के फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है.

इंस्टाग्राम से गायब हो गए रवींद्र जडेजा 
हाल ही में रवींद्र जडेजा इंस्टाग्राम से गायब हो गए हैं. फैंस जब उनके अकाउंट को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, तो अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा. कुछ लोग मान रहे हैं कि उन्होंने खुद अकाउंट डीएक्टिवेट किया है, जबकि कुछ का मानना है कि इंस्टाग्राम ने इसे सस्पेंड कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि जडेजा अब भी फेसबुक और X पर सक्रिय हैं, हालांकि इन प्लेटफॉर्म्स पर भी उन्होंने कुछ समय से कोई पोस्ट साझा नहीं किया है.

सीएसके के लिए जडेजा का योगदान
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पुराने और अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. 2012 से वे टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, जब सीएसके पर दो साल का बैन लगा था, तो उन्होंने कोची की टीम के लिए खेला. जडेजा ने 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाया, जिससे उनका योगदान अमूल्य साबित हुआ.

सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं फैंस की नजरें 
यदि जडेजा और सैमसन का स्वैप डील सफल होता है, तो यह आईपीएल में सबसे बड़ी और चर्चित ट्रांजैक्शन में से एक मानी जाएगी. वहीं, जडेजा के फैंस की नजरें लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं और वे उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमों के फैसले इस ट्रेड को लेकर महत्वपूर्ण होंगे. इस पूरी स्थिति ने न केवल आईपीएल के रोमांच को बढ़ाया है, बल्कि खिलाड़ियों और टीमों के बीच रणनीति की जटिलताओं को भी उजागर किया है.

calender
09 November 2025, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag