score Card

CSK छोड़ने की अटकलों के बीच इंस्टाग्राम से अचानक गायब हुए 'सर' जडेजा

स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है. भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ' royalnavghan' के नाम से है, जो अब दिख नहीं रहा है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2026 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की हो रही है. दोनों खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर काफी हलचल मची हुई है. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 

स्टाग्राम से अचानक गायब हुए  'सर' जडेजा

रिपोर्ट के अनुसार, स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है. भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ' royalnavghan' के नाम से है, जो अब दिख नहीं रहा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रविंद्र जडेजा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ' royalnavghan'को डिलीट किया है या फिर किसी तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है. 

जडेजा के फैंस में चिंता

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएसके रवींद्र जडेजा को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के साथ बदलने पर विचार कर रही है. दोनों खिलाड़ी लगभग समान मूल्य के हैं, 18-18 करोड़ के, जिससे यह स्वैप डील तर्कसंगत लग रही है.

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने इस डील को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं. टीम जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी ओर शामिल करना चाहती है. इस कारण ट्रेड पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. इस स्थिति ने जडेजा के फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है.

राजस्थान थी पहली टीम

आपको बता दें कि भारत के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा की पहली आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ही थी. आईपीएल 2008 में रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. इसके बाद 2010 में उन्हें एक साल के लिए निलंबित भी किया गया था. वरिंद्र जडेजा पर आरोप लगा था कि उन्होंने अनुबंध से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया था. 

दिसंबर में होगा ऑक्शन

आपको बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन दिसंबर में आयोजित होगा. उससे पहले तक खिलाड़ियों के ट्रेड की प्रक्रिया जारी रहेगी. ऐसे में आने वाले हफ्तों में यह तय हो जाएगा कि संजू सैमसन आखिर किस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. क्या वे राजस्थान के कप्तान बने रहेंगे, या फिर चेन्नई या दिल्ली में नया अध्याय शुरू करेंगे.

calender
10 November 2025, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag