score Card

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर रेप का केस, शादी का झांसा देकर 5 साल तक शोषण का आरोप

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद यश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Yash Dayal: गाजियाबाद की एक महिला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि यश ने उनसे पांच साल तक शादी का झांसा देकर रिश्ता बनाए रखा और इस दौरान मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक शोषण किया.

पीड़िता की शिकायत पर यश दयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. महिला ने 21 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें न्याय की गुहार लगाई गई थी.

शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध: महिला का दावा

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि यश दयाल से उनका रिश्ता करीब पांच वर्षों तक चला. इस दौरान यश ने न केवल शादी का झांसा दिया बल्कि उन्हें अपने परिवार से भी मिलवाया और भरोसा दिलाया कि वह उनकी बहू बनेंगी. महिला ने कहा, "उसने बार-बार शादी का वादा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. यहां तक कि अपने परिवार से मिलवाकर उन्हें मेरी होने वाली सास-ससुर बताया." महिला का दावा है कि उसने इस रिश्ते को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाया, लेकिन अंत में उसे धोखा मिला.

कई अन्य महिलाओं से संबंध रखने का आरोप

शिकायतकर्ता का कहना है कि यश दयाल न केवल उनसे पैसे लेते रहे, बल्कि उनके अन्य महिलाओं से भी संबंध थे. महिला ने आरोप लगाया, "उसका कई महिलाओं के साथ रिश्ता था, जिसकी जानकारी होने के बावजूद उसने मुझे झूठी दिलासा दी." उसने यह भी बताया कि वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रही है, जिसके चलते उसने आत्महत्या तक की कोशिश की. पीड़िता ने कहा, "मैं कई बार अपनी जान देने की सोच चुकी हूं क्योंकि मानसिक रूप से मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं." 

महिला के पास हैं सबूत

महिला ने दावा किया कि उसके पास यश के खिलाफ सबूत मौजूद हैं, जिनमें चैट रिकॉर्ड्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग और कुछ तस्वीरें शामिल हैं. वह इन सबूतों को जांच एजेंसियों के सामने पेश करने को तैयार है. वहीं, यश दयाल और उनके परिवार की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

पुलिस को दिया यश दयाल का बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश दयाल ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों के साक्ष्य और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

IPL और टीम इंडिया में यश दयाल का सफर

यश दयाल ने IPL में 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू किया था. 2025 सीज़न में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 15 मैचों में 13 विकेट झटके थे. डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी को लेकर खास पहचान है.

2024 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की राष्ट्रीय टीम में भी चुना गया था, हालांकि वह अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

calender
08 July 2025, 09:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag