score Card

राजस्थान छोड़ने की अफ़वाहों पर संजू सैमसन का जज़्बाती ऐलान-ये टीम ही मेरी दुनिया है

  आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की अफवाहों के बीच उनका दिल छू लेने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने राजस्थान को अपनी जिंदगी और पहचान का अहम हिस्सा बताया, जिससे फैंस का दिल पिघल गया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Sports News:  आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की चर्चाएं तेज हैं। लेकिन इन अटकलों के बीच संजू ने एक जज़्बाती बयान दिया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि "राजस्थान मेरी दुनिया है"। इस बयान ने फैंस के दिल को सुकून दिया और माहौल में भरोसे की एक नई लहर दौड़ा दी। संजू ने 2013 में एक नौजवान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर राजस्थान से डेब्यू किया था। तब से अब तक 11 सीज़न में उन्होंने 155 मैच खेले और 4219 रन बनाए। यह रिकॉर्ड उन्हें RR का सबसे कामयाब बल्लेबाज़ बनाता है। उनका कहना है कि यह टीम सिर्फ फ्रेंचाइज़ी नहीं, बल्कि उनका घर है।

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे RR ने एक छोटे से केरल के गांव के लड़के को दुनिया के सामने लाने का मौक़ा दिया। उन्होंने राहुल द्रविड़ और मालिक मनोज बडाले का नाम लेकर कहा कि उनकी मदद से वह क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सके।

भरोसे ने बनाया खास रिश्ता

संजू ने बताया कि फ्रेंचाइज़ी ने शुरू से ही उन पर पूरा यक़ीन किया। उनके मुताबिक, "शुरुआत में ही RR ने मुझे ऐसे मौके दिए, जो शायद किसी और को न मिलते। यह रिश्ता सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि दिल का है और हमेशा रहेगा।"

अफवाहों की वजह क्या है

कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि 2025 का सीज़न बेहद निराशाजनक रहा, जिसमें RR नौवें स्थान पर रही और संजू चोट के कारण केवल 9 मैच खेल पाए। इसी वजह से उनके टीम बदलने की चर्चाएं उठीं। हालांकि, उन्होंने खुद कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा।

द्रविड़ संग मतभेद की चर्चा

मीडिया में यह भी ख़बर आई कि संजू और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच टकराव हुआ था। लेकिन द्रविड़ ने इस दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया। उनका कहना था कि संजू एक बेहतरीन कप्तान और इंसान हैं, और दोनों के बीच पूरी इज़्ज़त और भरोसा है।

फैंस में फैली राहत की लहर

संजू के इस भावुक बयान ने उनके चाहने वालों के दिल जीत लिए। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि कप्तान का टीम के प्रति यह लगाव मिसाल है। कई फैंस ने इसे “दिल से निकली बात” कहा, जो हर क्रिकेट प्रेमी के दिल तक पहुंच गई।

calender
10 August 2025, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag