score Card

श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की कमान संभालेंगे

 स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे। पहला मैच 16 सितंबर और दूसरा 23 सितंबर से खेला जाएगा।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Sports News:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो लंबे प्रारूप के मैचों के लिए भारत ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह मौका अय्यर के लिए खास माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया था। अब इस कप्तानी के जरिए वे चयनकर्ताओं को अपनी क्षमता और नेतृत्व दिखा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत दौरे पर आ रही है। दोनों टीमें 16 सितंबर से पहला अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी। इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर से होगा। इन दो मैचों के बाद 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को तीन एकदिवसीय मुकाबले भी खेले जाएंगे। पूरी सीरीज कानपुर और अन्य शहरों में होगी। इस दौरे को दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है।

टीम में दिखेगा युवा जोश

भारत ए की टीम में कई नए और युवा चेहरे शामिल किए गए हैं। ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है और वह विकेटकीपिंग भी संभालेंगे। बल्लेबाज़ी विभाग में अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और एन जगदीशन जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे। देवदत्त पडिक्कल और आयुष बडोनी जैसी नई प्रतिभाएं भी मौका पाएंगी। गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और मनव सूथार शामिल हैं। यह मिश्रण दिखाता है कि चयनकर्ता भविष्य की तैयारी कर रहे हैं।

दूसरे मैच में आएंगे स्टार खिलाड़ी

दूसरे मैच में भारत ए टीम को और मजबूती मिलेगी। स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज दूसरे मैच में टीम से जुड़ेंगे। वे पहले मैच के बाद दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे। इससे टीम को अनुभव और मजबूती दोनों मिलेंगी। चयनकर्ताओं का मानना है कि यह खिलाड़ियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने का सही मौका होगा।

अय्यर के लिए सुनहरा मौका

श्रेयस अय्यर के लिए यह कप्तानी बहुत अहम है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे एशिया कप की टीम से बाहर हो गए थे। अब इस सीरीज में अच्छा खेलकर वे अपनी वापसी की राह बना सकते हैं। अय्यर का अनुभव और कप्तानी कौशल भारत ए को फायदा दिला सकता है। यह सीरीज उनके करियर के लिए नया मोड़ साबित हो सकती है।

लंबे प्रारूप में होगी परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लंबे प्रारूप के मैच खिलाड़ियों के धैर्य और तकनीक की परीक्षा होंगे। यह फॉर्मेट युवा खिलाड़ियों को परखने का सही मौका देता है। चयनकर्ता देखना चाहते हैं कि कौन खिलाड़ी दबाव में टिकता है और कौन भविष्य में टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकता है। भारतीय क्रिकेट की मजबूत नींव इन्हीं सीरीज से तैयार होती है।

भविष्य की टीम की झलक

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की यह सीरीज भविष्य की टीमों की झलक है। जो खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में मौका मिल सकता है। बीसीसीआई भी इस सीरीज को बैकअप खिलाड़ियों की पहचान के तौर पर देख रहा है। फैन्स के लिए भी यह मुकाबले रोमांचक रहेंगे क्योंकि वे आने वाले सितारों को खेलते देख पाएंगे

calender
06 September 2025, 05:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag