शुभमन गिल ने रचा इतिहास! वनडे क्रिकेट में तोड़ा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, बने नंबर-1 बल्लेबाज
Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी शानदार फॉर्म से लगातार रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिससे उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. शुभमन गिल भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शुभमन गिल भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया.
गिल ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कर दिखाया, जहां उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस प्रदर्शन से उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि कोहली और अय्यर का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में विस्तार से.
शुभमन गिल बने भारत के नं. 1 बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने ODI क्रिकेट में सबसे तेज 20 अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने यह उपलब्धि सिर्फ 48 पारियों में हासिल की, जबकि श्रेयस अय्यर ने इसके लिए 50 पारियां खेली थीं और विराट कोहली ने 56 पारियों में इस मुकाम को छुआ था.
ODI में सबसे कम पारियों में 20 बार 50+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
🔹 शुभमन गिल – 48 पारियां (नया रिकॉर्ड)
🔹 श्रेयस अय्यर – 50 पारियां
🔹 नवजोत सिंह सिद्धू – 52 पारियां
🔹 विराट कोहली – 56 पारियां
🔹 केएल राहुल – 56 पारियां
🔹 शिखर धवन – 57 पारियां
गिल की वनडे में दमदार फॉर्म जारी
शुभमन गिल की वनडे फॉर्म बेहद लाजवाब रही है. उनके नाम 14 अर्धशतक और 6 शतक हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने 2023 से लेकर अब तक कई शानदार पारियां खेलकर खुद को टीम इंडिया का भरोसेमंद बल्लेबाज साबित किया है.
श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा, विराट कोहली चौथे स्थान पर
इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था, जिन्होंने 50 पारियों में 20 बार 50+ स्कोर किया था. वहीं, विराट कोहली, जो अभी घुटने की चोट के कारण नागपुर वनडे से बाहर रहे, इस सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
केएल राहुल, नवजोत सिंह सिद्धू और शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन सभी ने 20 बार 50+ रन बनाने के लिए क्रमश: 56, 52 और 57 पारियां ली थी. शुभमन गिल की यह फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार संकेत है, क्योंकि आने वाले टूर्नामेंट्स में उनसे और बेहतरीन पारियों की उम्मीद की जा रही है.
शुभमन गिल की यह ऐतिहासिक उपलब्धि क्यों खास है?
- सबसे कम पारियों में 20 बार 50+ स्कोर का रिकॉर्ड.
- विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.
- वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.


