श्रीसंत ने KCA के बैन नोटिस से किया इनकार, बोले– 'मैं तो बस संजू सैमसन का कर रहा था सपोर्ट'
Sreesanth KCA ban: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर विवादों में हैं. केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उन पर तीन साल का बैन लगाया है. लेकिन श्रीसंत का दावा है कि उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है.

Sreesanth KCA ban: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय पर कड़ा विरोध जताया है. श्रीसंत का कहना है कि उन्हें न तो कोई आधिकारिक नोटिस मिला है और न ही एसोसिएशन की ओर से इस कार्रवाई का कोई स्पष्ट कारण बताया गया है. KCA ने यह कदम श्रीसंत द्वारा संजू सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण उठाया है.
श्रीसंत ने इस फैसले पर अपनी हैरानी जताते हुए कहा, "मुझे KCA से कोई नोटिस या आदेश नहीं मिला है, हमें तो यह खबर मीडिया से मिली. मुझे अभी तक नहीं पता कि इस कार्रवाई के पीछे के कारण क्या हैं. मैं तो बस एक राज्य क्रिकेटर का समर्थन कर रहा था." उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें आधिकारिक नोटिस मिलता है तो वह अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे.
एसोसिएशन द्वारा लिया गया निर्णय
यह निर्णय KCA की एक विशेष आम सभा बैठक में 30 अप्रैल को एरनाकुलम में लिया गया था. श्रीसंत, जो कि केरल क्रिकेट लीग के फ्रेंचाइजी कोल्लम एरिज के सह-मालिक हैं, ने सार्वजनिक रूप से केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर संजू सैमसन के राष्ट्रीय टीम से बाहर होने पर आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं. इसके परिणामस्वरूप उन्हें और तीन अन्य फ्रेंचाइजी को शो-कॉज नोटिस जारी किए गए थे. हालांकि, इन फ्रेंचाइजी के उत्तर संतोषजनक पाए गए और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
KCA ने इस मामले में सैमसन के पिता, सैमसन विश्वनाथ, पूर्व क्रिकेटर रेझी लुकोस और एक टीवी न्यूज एंकर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू करने का ऐलान किया है. इन व्यक्तियों पर KCA के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपमानजनक बयान देने का आरोप है.
श्रीसंत का करियर और विवाद
श्रीसंत का क्रिकेट करियर सफलता और विवादों से भरा रहा है. 2007 (टी20) और 2011 (वनडे) विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत को 2013 में आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो बाद में सात साल तक सीमित कर दिया गया. उन्होंने 2021 में घरेलू क्रिकेट में वापसी की और क्रिकेट जगत में सक्रिय रहे, हालांकि वह 2021 और 2022 के आईपीएल ऑक्शन में बिना बिके रहे.
श्रीसंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैचों में 169 विकेट हासिल किए. उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला, जहां उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट लिए.