score Card

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत

Virat Kohli retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 14 साल तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी की धुरी रहे कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस फॉर्मेट को अलविदा कहा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Virat Kohli retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 14 वर्षों तक भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ रहे कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की. 36 वर्षीय कोहली का यह फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आया है, जिससे यह उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ.

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 9,230 रन बनाए. अपनी कप्तानी और आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले कोहली ने इस लंबे सफर के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर मैदान पर उतरे हुए 14 साल हो गए. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे इतनी दूर तक ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और वो सबक दिए जो जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगे."

उन्होंने आगे लिखा, "सफेद जर्सी में खेलने का एक अलग ही जज्बा होता है. लंबे दिन, कड़ी मेहनत और वो छोटे-छोटे पल जो भले ही दुनिया न देखे, लेकिन आपके दिल में हमेशा बसे रहते हैं."

संन्यास लेने के अपने निर्णय के पीछे कोहली ने लिखा, "इस फॉर्मेट से दूर होना आसान नहीं है  लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें सब कुछ झोंक दिया और इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया."

उन्होंने कहा, "मैं दिल से आभारी हूं इस खेल के लिए, उन सभी लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस शख्स के लिए जिसने मुझे देखा, सराहा और प्रेरित किया. मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर की यादों को मुस्कान के साथ याद करूंगा."

आंकड़ों में विराट का टेस्ट करियर

विराट कोहली भारत के टेस्ट इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रहा, जो 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था.

सिडनी में खेला था आखिरी टेस्ट

कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने घरेलू रणजी ट्रॉफी में भी कुछ मैच खेले लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया.

एक दिन पहले ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस फैसले से अवगत कराया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन कोहली अपने निर्णय पर अडिग रहे.

7 मई तो रोहित शर्मा ने लिया संन्यास

विराट कोहली का यह फैसला उनके साथी रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के कुछ दिन बाद ही आया है. रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 2024–25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष किया था, जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और फिर टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ने का निर्णय लिया.

calender
12 May 2025, 12:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag