नीतीश रेड्डी या आयुष बदोनी? राजकोट वनडे में वॉशिंगटन सुंदर की जगह किसे मिलेगा मौका
भारत–न्यूजीलैंड दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड पिछली हार से सबक लेकर वापसी करना चाहेगा. पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है और दोनों टीमों की प्लेइंग XI में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब गुजरात के राजकोट में पहुंच चुकी है, जहां बुधवार 14 जनवरी को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहला वनडे वडोदरा में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड को लगातार नौ मैचों के बाद किसी वनडे में हार का सामना करना पड़ा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा.
न्यूजीलैंड की भारत को चुनौती
पहले मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवर तक कड़ी चुनौती दी. कीवी टीम का मानना है कि अगर वे 15–20 रन और जोड़ने में सफल रहते, तो युवा खिलाड़ियों के साथ भी पूरी ताकत वाली भारतीय टीम को चौंका सकते थे. वहीं भारतीय खेमे को यह अहसास है कि उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बिना भी जीत दर्ज कर ली. गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 300 रन के भीतर रोक दिया, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी में संघर्ष साफ नजर आया.
टीम इंडिया को भरोसा है कि यदि वे अपने खेल के उच्च स्तर के करीब भी पहुंचते हैं, तो राजकोट में टॉस की परवाह किए बिना सीरीज अपने नाम कर सकते हैं. ऐसे में तीसरे और आखिरी वनडे में टीम मैनेजमेंट प्रयोग करने का फैसला भी ले सकता है.
राजकोट का नया निरंजन शाह स्टेडियम अब तक चार वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है, लेकिन यहां एक भी सफल रन चेज देखने को नहीं मिला है. अब तक जीत का मंत्र यही रहा है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से अधिक रन बनाए जाएं.
इस सीरीज में भारत के लिए विराट कोहली और न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं. पहले वनडे में दोनों शतक के बेहद करीब पहुंचे थे. कोहली पर अपेक्षाकृत कम दबाव है, जिससे वे खुलकर खेल पा रहे हैं, जबकि मिचेल को कीवी टीम की बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है.
भारतीय टीम के सामने बड़ा सवाल
भारतीय टीम के सामने बड़ा सवाल यह है कि चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह किसे मौका दिया जाए. आयुष बदोनी को उनकी प्रभावी पार्ट-टाइम गेंदबाजी के कारण टीम में शामिल किया गया है, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी पहले से मौजूद हैं. इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी एक विकल्प हैं. तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ले सकते हैं.
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स ने ओपनिंग में खुद को साबित किया है, जिससे मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर मिचेल हे को मौका मिल रहा है. लेग स्पिनर आदित्य अशोक को पहले मैच में परेशानी हुई थी, लेकिन टीम उन्हें एक और अवसर दे सकती है.
मौसम की बात करें तो राजकोट में हालात वडोदरा जैसे ही रहेंगे. हल्की ओस संभव है, लेकिन टीमें अब इसकी आदी हो चुकी हैं. ऐसे में टॉस का महत्व थोड़ा कम होगा, हालांकि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना अब भी बेहद जरूरी माना जा रहा है.


