विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने क्रोएशिया में जीता खिताब, 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी को दिया मात

विश्व चैंपियन डी गुकेश ने शुक्रवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर 2025 रैपिड एंड ब्लिट्ज़ में रैपिड खिताब जीता.खिलाड़ी ने 18 में से 14 अंक बनाकर शुरुआती में ही पहला स्थान हासिल कर लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

World Champion D Gukesh: विश्व चैंपियन डी गुकेश ने शुक्रवार को  क्रोएशिया के जाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर 2025 ग्रैंड शतरंज टूर में हिस्सा ले कर सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूनामेंट में रैपिड खिताब जीतकर वैश्विक मंच पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. 19 वर्ष के खिलाड़ी ने अपने होशियारी और धैर्य, सटीकता और शानदार प्रदर्शन कर 18 में से 14 अंक ला कर अपना नाम पहले स्थान पर दर्ज करा लिया.

गुकेश का उपलब्धि

ग्रैंड शतरंज टूर 2025 के रैपिड सेगमेंट में डी गुकेश ने शुरू से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी और अपनी होशियारी से सभी को चकित कर दिया. टूर्नामेंट के दौरान उनकी शांतचित्त और केंद्रित दृष्टिकोण ने उन्हें हर मुकाबले में आगे बढ़ाया.

जाग्रेब में ऐतिहासिक जीत

जाग्रेब में गुकेश ने न केवल तकनीकी कौशल दिखाया, बल्कि दबाव में भी अपनी दिमाग से काम ले कर प्रदर्शन किया. फाइनल राउंड में उनकी निर्णायक जीत ने उन्हें खिताब का हकदार बनाया. इस जीत के बाद गुकेश ने कहा, "यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था. मैं अपनी टीम और समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके बिना यह संभव नहीं था."

भारतीय शतरंज का गौरव

डी गुकेश की यह जीत भारतीय शतरंज के लिए एक मील का पत्थर है. युवा खिलाड़ी ने विश्व मंच पर भारत का परचम लहराया और साबित किया कि वे न केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य के भी सितारे हैं. उनकी इस उपलब्धि ने देश के युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है.

ग्रैंड शतरंज टूर 2025 में इस जीत गुकेश के लिए एक और कदम है विश्व शतरंज में अपनी विरासत को और मजबूत करने की दिशा देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी यह फॉर्म उन्हें आगले टूर्नामेंटों में भी आगले ही स्थान पर बनाए रखेगी. 

calender
05 July 2025, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag