score Card

शानदार ढंग से संपन्न हुई 11वीं यूके राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप, वेल्स में पहली बार आयोजित

वेल्स के कार्डिफ़ में गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा आयोजित 11वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में सात प्रमुख अखाड़ों के युवा खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया और विजेताओं को तगमे, सम्मान चिन्ह व नकद सहायता राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UK Gatka Championship: वेल्स के कार्डिफ़ में यूके की 11वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप का आयोजन गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ. यह चैंपियनशिप वेल्स में पहली बार आयोजित की गई और इसमें सात प्रमुख गत्तका अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत जंगी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया.

इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन में युवा पीढ़ी में गत्तका खेल को बढ़ावा देना और अखाड़ों के प्रशिक्षण व विकास के लिए प्रोत्साहन देना था. समारोह का उद्घाटन विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने किया. सांसद और गत्तका फेडरेशन यूके के प्रधान तनमनजीत सिंह ढेसी, जगबीर सिंह जग्गा चक्कर, जसपाल सिंह ढेसी और केवल सिंह रंधावा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

UK Gatka Championship
UK Gatka Championship JBT

बच्चों और युवाओं की प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

14 साल से कम उम्र वर्ग
अकाली फूला सिंह गत्तका अखाड़ा, कोवेन्ट्री की रूप कौर ने अपने ही अखाड़े की खिलाड़ी मनरूप कौर को हराकर पहला स्थान हासिल किया. इसी वर्ग में बाबा बंदा सिंह गत्तका अखाड़ा, ग्रेवजेंड की रिहाना कौर तीसरे स्थान पर रही.

17 साल से कम उम्र वर्ग (लड़के)
बाबा फतेह सिंह गत्तका अखाड़ा, वूलविच के नवजोत सिंह ने अपने अखाड़े के खिलाड़ी जशन सिंह को मात देकर पहला स्थान हासिल किया. इस वर्ग में धर्म सिंह और तेजवीर सिंह ने साझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

18 साल से अधिक उम्र वर्ग
जंगी हॉर्सिज क्लब, वुल्वरहैम्पटन के गुरदीप सिंह ने बाबा बंदा सिंह गत्तका अखाड़ा, ग्रेवजेंड के कुलदीप सिंह को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर अनमोलदीप सिंह और निहाल सिंह ने साझा रूप से कब्जा किया.

विजेताओं को सम्मान और अखाड़ों को वित्तीय सहायता

सभी विजेता खिलाड़ियों को तगमे और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए. साथ ही, गत्तका अखाड़ों की अधिकतम भागीदारी और प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा प्रत्येक अखाड़े को हजार-हजार पाउंड की नकद सहायता राशि प्रदान की गई.

हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा, "सांसद ढेसी द्वारा वर्ष 2013 से यूके में लगातार गत्तका टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं और उनके द्वारा इस खेल के प्रचार-प्रसार हेतु की जा रही सेवा काबिल-ए-तारीफ है. विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसिएशन हमेशा गत्तका फेडरेशन यूके को समर्थन देंगे."

सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने भी सभी विजेताओं, स्वयंसेवकों और आयोजकों को बधाई देते हुए कार्डिफ़ और स्वांजी की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों का विशेष धन्यवाद किया.

UK Gatka Championship
UK Gatka Championship JBT
calender
16 September 2025, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag