हटिया डैम में अनियंत्रित होकर गिरी कार, 2 बॉडीगार्ड समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत
रांची के हटिया डेम में एक कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो झारखंड पुलिस के बॉडीगार्ड शामिल थे. कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक लापता है. हादसा शुक्रवार रात को हुआ, जब ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.

हटिया : झारखंड की राजधानी रांची के हटिया डेम में शुक्रवार रात एक दुखद हादसा हुआ. एक कार डेम में गिर गई, जिससे उसमें सवार 4 लोगों में से 3 की डूबकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात हुआ और इसमें दो झारखंड पुलिस के बॉडीगार्ड भी शामिल थे. मृतकों में से दो शव कार के अंदर मिले, जबकि एक शव पानी में तैरता हुआ पाया गया.
जमशेदपुर से रांची जा रही थी कार
ड्राइवर ने कार पर खो दिया था नियंत्रण
पुलिस ने मृतकों की पहचान की है, जिनमें 45 वर्षीय ड्राइवर सत्येंद्र कुमार सिंह और झारखंड पुलिस के दो कांस्टेबल रॉबिन कुजूर और उपेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब ये लोग जमशेदपुर से रांची आ रहे थे. डीएसपी प्रमोद मिश्रा के अनुसार, यह शुरुआती जांच से पता चला कि ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
लापता व्यक्ति की तलाश जारी
हादसे के बाद से एक व्यक्ति अब भी लापता है, और उसकी तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने जानकारी दी कि लापता व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. यह हादसा रांची के लिए एक बड़ा दुखद समाचार बनकर सामने आया है, और जांच की प्रक्रिया जारी है. इस हादसे ने रांची में सुरक्षा व्यवस्था और यात्रा के दौरान सावधानी रखने की अहमियत को एक बार फिर उजागर किया है.


