score Card

अजमेर के होटल में आग लगने से 4 की मौत, महिला ने अपने बच्चे को तीसरी मंजिल की खिड़की से फेंका

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित एक होटल में गुरुवार सुबह लगी भीषण आग ने चार लोगों की जान ले ली, जिनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं. हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. संकरी गलियों के कारण बचाव कार्य में देरी हुई. यह हादसा होटल की सुरक्षा व्यवस्थाओं और अवैध निर्माणों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, जिससे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के अजमेर स्थित डिग्गी बाजार क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला और एक बच्चे सहित चार लोगों की जान चली गई. हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान दो पुरुषों, एक महिला और एक चार वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है, जिनकी मौत दम घुटने और झुलसने के कारण हुई.

आग लगते ही मची अफरा-तफरी

आग सुबह के समय लगी, जब होटल के भीतर 18 मेहमान ठहरे हुए थे. सभी दिल्ली से अजमेर तीर्थ यात्रा पर आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने जान बचाने के लिए पांच मंजिला इमारत की खिड़कियों से कूदने की कोशिश की. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और राहत टीम को संकरी गलियों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई, जिससे बचाव कार्य में देर हुई.

बच्चे को खिड़की से नीचे फेंका

होटल में ठहरे मंगिला कलोसिया नामक यात्री ने बताया कि जैसे ही आग लगी, उसने और उसकी पत्नी ने भागने की कोशिश की. इसी दौरान उन्होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बारे में अंदेशा है कि वह एयर कंडीशनर फटने की वजह से हुआ. कलोसिया ने बताया कि एक महिला ने अपने छोटे बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिसे उसने गोद में पकड़ लिया. महिला खुद कूदने वाली थी, लेकिन उसे रोक लिया गया.

घटना के समय की वीडियो फुटेज और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें होटल से घना काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. एक वीडियो में दो लोग खिड़की से नीचे उतरने की कोशिश करते दिखे, जिसमें एक व्यक्ति सुरक्षित उतर गया, जबकि दूसरा रस्सी से लटकते हुए नीचे गिर पड़ा.

आग पर पाया काबू

एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है. होटल मैनेजर के अनुसार, आग सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल में लगी और फिर पूरे होटल में फैल गई. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है और तलाशी अभियान समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि होटल की संकरी स्थिति ने बचाव कार्य को अत्यंत कठिन बना दिया था. वहीं, घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड कर्मी भी धुएं की चपेट में आकर बेहोश हो गए, जिन्हें बाद में प्राथमिक उपचार दिया गया.

calender
01 May 2025, 02:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag