6 साल का प्रेम संबंध, फिर दर्दनाक अंत... युवक ने प्रेमिका को मारी गोली, खुद को भी किया खत्म
रांची में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी. घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर है.

झारखंड की राजधानी रांची से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छह साल तक चले प्रेम संबंध के बाद एक युवक, जो अपनी प्रेमिका पर जान छिड़कता था, उसी पर गोली चला बैठा. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक यह सहन नहीं कर पाया कि उसकी प्रेमिका किसी और की हो जाए. उससे बिछड़ने की कल्पना उसे इतनी असहनीय लगी कि उसने दोनों की जिंदगी खत्म कर देना ही बेहतर समझा.
घटना खलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडीएच कॉलोनी के पास की है. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. वहीं, युवती की शादी कही और तय होने के बाद युवक ने ये कदम उठाया. जानकारी के अनुसार, युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवती का इलाज रिम्स रेफर अस्पताल में किया गया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर है.
आपा खोकर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार, युवती की शादी तय होने को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को भी दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद युवक ने आपा खो दिया और युवती पर गोली चला दी. युवती को गोली मारने के बाद युवक वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और कुछ ही देर बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घायल युवती की हालत गंभीर
युवती को गोली लगने के बाद पहले डकरा स्थित सीसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया. उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल वह रिम्स में भर्ती है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान सुनील केवट के रूप में हुई है, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था. वहीं घायल युवती रांची के खलारी थाना क्षेत्र की निवासी है और केडीएच स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी.
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद को गोली मारने से पहले सुनील केवट ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. वीडियो में युवक ने बताया कि उसका और युवती का पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध था. उसने यह भी कहा कि युवती की शादी किसी और से तय होने के बाद वह उससे दूरी बनाने लगी थी. वीडियो में युवक भावुक नजर आ रहा है और कहता है कि उसे यह नहीं पता कि वह सही है या गलत, लेकिन किसी को प्यार में धोखा नहीं देना चाहिए. माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है और वायरल वीडियो सहित अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि घटना किन परिस्थितियों में हुई.


