score Card

ग्रेटर नोएडा में 12वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सोसाइटी में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में 27 वर्षीय युवक अनूप ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-4 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच जारी है.

बालकनी से कूदकर दी जान

मृतक युवक की पहचान अनूप (27) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा का रहने वाला था और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में किराए पर रह रहा था. जानकारी के अनुसार, अनूप दोपहर के समय अपने फ्लैट से बाहर निकला और अचानक बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. 12वीं मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीचे गिरते समय वह ऊपर की रेलिंग से टकरा गया, जिससे उसका एक हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और अलग हो गया. यह दृश्य इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोग सहम गए.

सोसाइटी में मचा हड़कंप

घटना के तुरंत बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हालांकि, जब तक मदद पहुंचती, युवक की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ताकि मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सके.

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस जांच के दौरान मृतक के कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बिसरख थाना पुलिस के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनूप ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक, मानसिक और पेशेवर कारणों की भी पड़ताल की जा रही है.

निजी कंपनी में करता था नौकरी

पुलिस ने बताया कि अनूप नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था. वह अपने दो दोस्तों के साथ फ्लैट में रहता था. घटना के समय दोनों दोस्त ऑफिस गए हुए थे और फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस का मानना है कि दोस्तों और परिजनों से बातचीत के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.

परिजनों के बयान से खुलेगा राज

फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रही है. उनके बयान दर्ज करने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या युवक किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्या या कार्यस्थल के दबाव से गुजर रहा था.

इलाके में शोक का माहौल

इस घटना के बाद सोसाइटी और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोग युवक की अचानक मौत से स्तब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी. फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

calender
25 December 2025, 07:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag