score Card

आप का 'विजय' रोड शो, संजीव अरोड़ा ने भरी हुंकार, कहा- पार्टी फाइनल के लिए तैयार

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आप को शानदार जीत मिली. इस मौके पर मंगलवार को एक विशाल रोड शो निकाला गया. रोड शो में मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और कई नेता मौजूद रहे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत का जश्न मंगलवार को एक विशाल रोड शो के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, अमन अरोड़ा, अमनशेर सिंह शैरी कलसी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए. विजयी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने इस बार पिछली बार से लगभग दोगुने अंतर से जीत दर्ज की.

सीएम मान ने जनता का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मौके पर जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लुधियाना पश्चिम की जनता ने एक बार फिर आप पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है और इस चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि लोग अब दिखावे और घमंड की राजनीति से तंग आ चुके हैं.

मान ने कांग्रेस और अकाली दल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक समय पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ये दोनों पार्टियां अब हाशिए पर पहुंच गई हैं. अकाली दल के उम्मीदवार की जमानत जब्त होना इस बात का प्रमाण है कि जनता ने अहंकार को पूरी तरह से नकार दिया है.

सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय 

मुख्यमंत्री ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के साथ जुड़ाव और मेहनत का फल है. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य पंजाब को किसी विदेशी राज्य की तरह बनाना नहीं, बल्कि अपने मूल गौरव ‘रंगला पंजाब’ को वापस पाना है.

मान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर विवादों में न पड़ें और लोगों की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहें. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन सेवा है, बहस नहीं.

मनीष सिसोदिया ने जीत को बताया ऐतिहासिक

आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने इसे ईमानदार राजनीति की जीत और पारदर्शी शासन के लिए जनता की पसंद बताया. सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में 2022 में जो बदलाव शुरू हुआ था, वह अब और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और युवाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया.

नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों में उन्होंने सिर्फ लोगों से संवाद और विश्वास जीतने पर ध्यान दिया. वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अरोड़ा ने कहा कि यह जीत अगर सेमीफाइनल थी, तो अब पार्टी फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. अरोड़ा ने आप संगठन के अनुशासन और एकता की भी तारीफ की और कहा कि यह जीत लुधियाना पश्चिम में एक नए युग की शुरुआत है. 

calender
24 June 2025, 06:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag