score Card

पंजाब सरकार और जापानी कंपनी TSF में करार, राज्य में बनेगा उन्नत स्किल डेवलपमेंट सेंटर

पंजाब में औद्योगिक विकास को एक नया आयाम देते हुए जापान की प्रसिद्ध कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य सरकार के साथ 400 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब में औद्योगिक विकास को एक नया आयाम देते हुए जापान की प्रसिद्ध कंपनी टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने राज्य सरकार के साथ 400 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है. यह निवेश कंपनी की मौजूदा उत्पादन इकाई के विस्तार की योजना का हिस्सा है. 

जापान दौरे पर हैं भगवंत सिंह मान 

बुधवार को किए गए इस एमओयू को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. मुख्यमंत्री मान, इन दिनों जापान दौरे पर हैं. उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि टीएसएफ और इन्वेस्ट पंजाब मिलकर राज्य में एक स्किल एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करेंगे. यह केंद्र युवाओं, कर्मचारियों और अर्ध-हुनरमंद श्रमिकों को उन्नत स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा. उनके अनुसार यह कदम उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल विकसित करने में मदद करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.

सरकार और कंपनी के बीच हुई यह साझेदारी उन क्षेत्रों पर केंद्रित है जहां आधुनिक तकनीक की जरूरत लगातार बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों को उद्योग और वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा. साथ ही, प्रशिक्षुओं को प्रमाणित कोर्स भी उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें टीएसएफ समेत अन्य बड़ी कंपनियों में नौकरी और अप्रेंटिसशिप के बेहतर अवसर मिलेंगे.

मान ने बताया कि यह परियोजना राज्य के किसी पॉलिटेक्निक या तकनीकी संस्थान के साथ मिलकर चलाई जाएगी, जिससे शैक्षणिक सहयोग और भी मजबूत होगा. कंपनी कौशल विकास के लिए तकनीकी ज्ञान, पाठ्यक्रम निर्माण, ट्रेनिंग सहायता और वित्तीय समर्थन भी प्रदान करेगी.

 राज्य में विस्तार को लेकर सकारात्मक पहल

मुख्यमंत्री के अनुसार, पंजाब सरकार की सरल नीतियों और उद्योग-अनुकूल वातावरण के कारण टीएसएफ ने राज्य में अपने विस्तार को लेकर सकारात्मक पहल की है. कंपनी द्वारा किया जा रहा यह 400 करोड़ रुपये का निवेश न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा बल्कि नई नौकरियां भी उत्पन्न करेगा और उन्नत तकनीकों को उद्योग में शामिल करने में मदद करेगा.

टीएसएफ समूह ने भी पंजाब सरकार के सहयोग, बेहतर प्रशासनिक प्रक्रियाओं, कुशल कार्यबल, निरंतर बिजली आपूर्ति और अनुकूल निवेश माहौल की सराहना की. कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित विस्तार से दोनों पक्षों की साझेदारी और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार और इन्वेस्ट पंजाब भविष्य में भी आवश्यक मंजूरी और संचालन संबंधी प्रक्रियाओं को आसान बनाने में सहयोग जारी रखेंगे.

calender
03 December 2025, 08:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag