score Card

पत्नी से झगड़े के बाद ससुराल का सितम...युवक को हाइवे पर दौड़ाया, जमकर की मारपीट; इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोनू नामक व्यक्ति को पत्नी और ससुराल वालों ने हाईवे पर पीछा कर पीटा. भागने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें सोनू नाम के एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने हाईवे पर पीछा कर मारपीट की. यह घटना सोनू और उसकी पत्नी के बीच बुधवार सुबह हुई झगड़े के बाद घटी. झगड़े की सूचना महिला ने अपने माता-पिता को दी और बुलंदशहर से परिजन मौके पर पहुंचे.

महिला के परिवार ने कथित तौर पर सोनू के साथ मारपीट की और जब उसने भागने की कोशिश की, तो हाईवे पर उसका पीछा किया गया. इस दौरान उनके साथ बीच-बचाव करने वाले अन्य लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. घटना इतनी हिंसक थी कि सोनू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिवार का बयान 

सोनू की मां सुखवीरी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच बहस आम बात है, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनू ने हमेशा अपनी पत्नी की भलाई के लिए काम किया, यहां तक कि उसने अपनी पत्नी के लिए एक बीघा जमीन बेच दी. सुखवीरी ने कहा, “उन लोगों ने मेरे बेटे को कुछ पिलाया और मार डाला.”

सीसीटीवी फुटेज में घटना दर्ज

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हाईवे पर कुछ लोग सोनू को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. फुटेज में एक व्यक्ति के हाथ में डंडा भी नजर आ रहा है, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ाता है.

पुलिस जांच 

घटना के बाद सोनू के परिजनों की शिकायत पर पत्नी समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पिलखुवा की थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि सोनू ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. उन्होंने कहा, “जांच जारी है और तदनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

calender
03 October 2025, 11:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag