score Card

Assam HS Result 2025 Declared: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें टॉपर्स की लिस्ट और चेक करने का तरीका

असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने 30 अप्रैल 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स के लिए एक साथ जारी किया गया है. परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 3,02,420 छात्र शामिल हुए थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लंबे इंतजार के बाद असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने आज यानी 30 अप्रैल को कक्षा 12वीं (HS) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट [ahsec.assam.gov.in](https://ahsec.assam.gov.in) और [resultsassam.nic.in](https://resultsassam.nic.in) पर चेक कर सकते हैं. इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है.

राज्य के शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी घोषणा की और सफल छात्रों को बधाई दी. इस बार परीक्षा में कुल 3,02,420 छात्रों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड द्वारा टॉपर्स लिस्ट, जिला-वार प्रदर्शन और कुल पास प्रतिशत जैसे अहम आंकड़े भी साझा किए गए हैं.

कैसे चेक करें ऑनलाइन?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

1. [ahsec.assam.gov.in](https://ahsec.assam.gov.in) या [resultsassam.nic.in](https://resultsassam.nic.in) पर जाएं  

2. "Higher Secondary Result 2025" लिंक पर क्लिक करें  

3. रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें  

4. सबमिट पर क्लिक करें  

5. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा – डाउनलोड करें और सेव रखें  

रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके

रिजल्ट केवल वेबसाइट्स पर ही नहीं, बल्कि इन प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है:

- DigiLocker  

- UMANG ऐप  

- Jagran Josh Results  

- SMS के माध्यम से  

- अपने मोबाइल में SMS टाइप करें: ASSAM12 <रोल नंबर>  

- इसे 56263 पर भेजें   

- आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा  

असम 12वीं रिजल्ट 2025: मार्कशीट में कौन-कौन सी जानकारी होगी?

छात्रों को अपनी अस्थायी मार्कशीट में निम्नलिखित विवरण जांच लेना चाहिए:

- छात्र का नाम  

- माता-पिता के नाम  

- रोल नंबर  

- स्कूल और परीक्षा केंद्र का नाम  

- विषयवार अंक  

- कुल प्राप्तांक  

- पास/फेल स्थिति  

- डिवीजन  

रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया

अगर कोई छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रति विषय ₹500 शुल्क निर्धारित किया गया है. री-चेकिंग के बाद यदि अंक घटते हैं, तो वही अंतिम माने जाएंगे.

टॉपर्स की लिस्ट

बोर्ड जल्द ही सभी स्ट्रीम्स (Arts, Science, Commerce) के टॉपर्स की सूची, उनके मार्क्स और जिला जानकारी के साथ जारी करेगा. टॉपर्स लिस्ट की अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

परीक्षा का शेड्यूल

- HS परीक्षा की तिथि: 13 फरवरी से 17 मार्च 2025  

- रिजल्ट जारी: 30 अप्रैल 2025  

- परीक्षा शिफ्ट्स: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे, और दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक  

रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स

- [ahsec.assam.gov.in](https://ahsec.assam.gov.in)  

- [resultsassam.nic.in](https://resultsassam.nic.in)  

- [sebaonline.org](https://site.sebaonline.org)  

- [asseb.in](https://asseb.in)  

- [sebaservices.in](https://sebaservices.in)  

- [jagranjosh.com/results](https://jagranjosh.com/results)  

calender
30 April 2025, 12:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag