Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर घमासान! कांग्रेस को हो सकता है नुकसान, विधायकों के कटेंगे टिकट?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बार कांग्रेस को कम सीटों से सेटिस्फाई होना पड़ सकता है, जबकि कई मौजूदा विधायकों के टिकट पर भी संकट मंडरा रहा है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, इस बार कांग्रेस को कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. पार्टी को लगभग 60 से 62 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. पिछली बार यानी 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), वाम दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट) के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बातचीत जारी है. कांग्रेस नेतृत्व इस बार संख्या से ज्यादा सीटों की क्वालिटी पर जोर दे रहा है. वहीं, अंतिम समझौता अक्टूबर के पहले हफ्ते तक होने की संभावना जताई जा रही है.
कांग्रेस को मिल सकती हैं कम सीटें
सूत्रों का कहना है कि छोटे दलों जैसे वीआईपी और अन्य सहयोगियों को जगह देने के लिए कांग्रेस की सीटें घटाई जा रही हैं. इस प्रक्रिया में सीटों के अदला-बदली की भी संभावना है.
कांग्रेस के भीतर भी टिकट वितरण को लेकर खींचतान जारी है. बिहार से कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि इस बार सीटों का पुनर्संयोजन किया जाएगा. पार्टी का मकसद जीतने योग्य सीटें सुनिश्चित करना है. एक वरिष्ठ नेता ने यह भी जानकारी दी कि कांग्रेस को 90 से ज्यादा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए 3,000 से अधिक आवेदन मिले हैं.
हालांकि, उन विधायकों की उम्मीदें अधर में हैं जिनकी रिपोर्ट असंतोषजनक मानी गई है. पार्टी के भीतर चर्चा है कि कमजोर परफॉर्मेंस वाले मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएं. लेकिन नेताओं को डर है कि ऐसा करने से बगावत की स्थिति भी पैदा हो सकती है.
तेजस्वी यादव के बयान से बढ़ी हलचल
महागठबंधन की राजनीति में नया मोड़ तब आया जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उनके इस बयान ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बहस और तेज कर दी है.


