Bihar Board 10th Exam 2025: आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, जान लीजिए एग्जाम गाइडलाइंस
Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 आज से शुरू हो गई है. राज्यभर में 1600 से ज्यादा एग्जाम सेंटरों पर 15 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है और इसमें 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है—पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.परीक्षा को नकलमुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्यभर में 1600 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 73 सेंटर राजधानी पटना में हैं.हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी और सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा.छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा और साथ ही कुछ खास चीजें लेकर जाने की अनुमति होगी, जबकि कई चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.आइए जानते हैं कि परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना जरूरी है और किन चीजों को लाने पर रोक है.
पहले दिन किस विषय की परीक्षा?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत मातृभाषा विषय से हो रही है.इसमें हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली भाषा के पेपर शामिल हैं.परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, जिसमें 7,92,987 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक, जिसमें 7,92,881 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
एग्जाम सेंटर पर क्या-क्या लेकर जाना अनिवार्य?
बिहार बोर्ड (BSEB) ने परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए कुछ नियम तय किए हैं.इनका पालन करना अनिवार्य होगा.
एडमिट कार्ड: बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
पेन-पेंसिल: परीक्षा में लिखने के लिए छात्रों को अपनी पेन और पेंसिल साथ लानी होगी.
सुई वाली घड़ी: बीएसईबी ने छात्रों को सुई वाली घड़ी पहनकर आने की अनुमति दी है ताकि वे समय का ध्यान रख सकें.
चप्पल पहनकर आएं: बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें.
सेंटर पर कब तक पहुंचना जरूरी?
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.
सुबह की शिफ्ट: परीक्षा 9:30 बजे शुरू होगी, ऐसे में सुबह 9 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलेगी.
दोपहर की शिफ्ट: परीक्षा 2 बजे शुरू होगी, इसलिए 1:30 बजे के बाद गेट बंद कर दिया जाएगा.
गेट बंद होने के बाद किसी भी परिस्थिति में छात्रों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा!
परीक्षा केंद्र में क्या-क्या लाने पर प्रतिबंध है?
बिहार बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कई सख्त नियम लागू किए हैं.अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा से रोका जा सकता है या दो साल के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है.
मोबाइल फोन
कैलकुलेटर
ब्लूटूथ डिवाइस या ईयरफोन
स्मार्ट वॉच
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
जूते-मोजे पहनकर आना मना
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
समय पर सेंटर पहुंचें – लास्ट मिनट की जल्दबाजी से बचें.
एडमिट कार्ड और जरूरत की चीजें पहले से तैयार रखें – ताकि परीक्षा से पहले किसी तरह की परेशानी न हो.
सवालों को ध्यान से पढ़ें – जल्दबाजी में गलत उत्तर लिखने से बचें.
शांत और फोकस्ड रहें – तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें.