Bihar Election 2025 :NDA में सीट बंटवारे पर लगी आखिरी मुहर, BJP-JDU को बराबर... कुशवाहा 6, जानिए चिराग-मांझी को मिली कितनी सीटें
Bihar Assembly elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा तय कर लिया है. JDU और BJP दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि चिराग पासवान की LJP(RV) को 29 सीटें मिली हैं. RLM और HAM(S) को 6-6 सीटें दी गई हैं. यह फैसला JDU और BJP दोनों के लिए पिछले चुनाव की तुलना में बड़ी रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है. चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे.

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार के सियासी परिदृश्य में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां 2025 विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर नई रणनीति बनाई गई है. इसमें खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनीटेड) यानी JDU और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब समान संख्या में यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. यह फैसला इस गठबंधन में हाल ही में शामिल हुए चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), LJP(RV) के प्रवेश के बाद लिया गया है, जो कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यहां समझिए सीट बंटवारे का पूरा गणित
• JDU: 101 सीटें
• BJP: 101 सीटें
• LJP (RV): 29 सीटें
• RLM: 6 सीटें
• HAM (S): 6 सीटें
यह जानकारी JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की है. उन्होंने लिखा कि सभी NDA दलों के नेता और कार्यकर्ता इस फैसले से प्रसन्न हैं और वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए एकजुट हैं.
हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 12, 2025
🔹 BJP : 101
🔹 JDU : 101
🔹 LJP (R) : 29
🔹 RLM : 06
🔹 HAM : 06
बिहार है तैयार —
फिर से NDA सरकार,
इस बार पूरे दम के साथ #BiharFirstBihariFirst के साथ!#NDA…
2020 के चुनाव से बड़ा फर्क
यह बदलाव JDU और BJP दोनों के लिए पिछले चुनावों की तुलना में काफी बड़ा है. 2020 के चुनाव में JDU ने 115 और BJP ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस समय NDA का हिस्सा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी थी, जिसने 11 सीटें लड़ी थीं. वहीं, जीतन राम मांझी की HAM(S) को 7 सीटें दी गई थीं, जबकि तब की LJP (अखंड) ने अकेले 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2020 के चुनाव के बाद चिराग पासवान ने BJP के प्रति निष्ठा जताई, लेकिन JDU के खिलाफ असंतोष भी जाहिर किया.
केंद्र सरकार में मंत्री और गठबंधन की स्थिति
2024 के लोकसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान और जीतन राम मांझी दोनों ही केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. यह गठबंधन बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में है, खासकर ऐसे समय में जब विपक्षी गठबंधन महागठबंधन (RJD, कांग्रेस सहित) ने अभी तक अपनी सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा नहीं की है.
चुनाव की प्रक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, जो 6 और 11 नवंबर को आयोजित होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इस बार का चुनाव राजनीतिक समीकरणों में आए इस बदलाव के चलते विशेष महत्व रखता है और सभी दल इसपर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
बिहार की राजनीति में JDU और BJP के बीच इस बार बराबर सीटों का बंटवारा और LJP(RV) की महत्वपूर्ण भूमिका गठबंधन के समीकरणों में एक नई स्थिरता ला सकती है. इस रणनीति के तहत NDA मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत लगाएगा. वहीं विपक्ष की सीटों का बंटवारा अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में बिहार चुनाव की तस्वीर और भी स्पष्ट होगी.


