बिहार में राजनीतिक हलचल हुई तेज, विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति...इस पार्टी से मैदान में उतरेंगी

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी दल अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता पवन सिंह की धर्मपत्नी भी इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. यह जानकारी उनके पिता रामबाबू सिंह के द्वारा दिया गया है. हालांकि, वह किस सीट से और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, कुछ दिन पहले वह जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिली थी, इससे यह कयास लगाए जा रहे है कि वह शायद जन सुराज से भी चुनाव लड़ सकती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं अब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनावी मैदान में उतरने का संकेत दिया है. रविवार को उनके पिता रामबाबू सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी बेटी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगी, हालांकि वह किस सीट से और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, यह जल्द तय किया जाएगा.

करकट सीट से लड़ने की मांग

आपको बता दें कि रामबाबू सिंह ने बताया कि जनता की ओर से करकट सीट (रोहतास जिले) से ज्योति सिंह को चुनाव लड़ाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में जब ज्योति ने पवन सिंह के लिए प्रचार किया था, तब से ही स्थानीय लोगों से उनका गहरा जुड़ाव बन गया है. इसी जुड़ाव को देखते हुए अब लोग उन्हें बतौर उम्मीदवार देखना चाहते हैं.

पवन सिंह पर क्रूरता और बेईमानी का आरोप
हालांकि इस राजनीतिक घोषणा के पीछे एक गंभीर पारिवारिक विवाद भी छिपा है. रामबाबू सिंह ने अपने दामाद पवन सिंह पर क्रूरता और बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सभी सुलह प्रयासों को ठुकरा दिया है और अब केवल अदालत के फैसले पर अड़े हुए हैं. रामबाबू ने भावुक होते हुए कहा, “मैंने हाथ जोड़कर विनती की कि वह मेरी बेटी को स्वीकार करें, लेकिन उन्होंने सिर्फ कोर्ट की ओर इशारा किया.”

प्रशांत किशोर से मुलाकात से अटकलें तेज
इस बीच, जन सुराज पार्टी के नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से ज्योति सिंह की हालिया मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को और हवा दे दी है. इस मुलाकात को संभावित राजनीतिक गठबंधन का संकेत माना जा रहा है. जन सुराज पार्टी पहले ही 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह आगामी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

अभी तक नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
हालांकि, अभी तक ज्योति सिंह की उम्मीदवारी या पार्टी से जुड़ी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी संभावित एंट्री चुनावी परिदृश्य में एक हाई-प्रोफाइल चेहरा जोड़ सकती है. पवन सिंह की लोकप्रियता और भोजपुरी सिनेमा में उनकी पहचान, ज्योति की राजनीतिक छवि को मजबूत बना सकती है.

बिहार में दो चरणों में चुनाव 
गौरतलब है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में, 6 और 11 नवंबर को होंगे और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बार का चुनाव न सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए बल्कि नए चेहरों के लिए भी एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है.

calender
12 October 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag