बीजेपी की सोच विषैली...गिरधारी लाल साहू के बयान पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने गिरधारी लाल साहू के बिहार की महिलाओं पर बयान को लेकर भाजपा पर हमला किया. विवादित वीडियो के बाद विपक्ष आक्रामक हुआ, भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठे और साहू ने सफाई देते हुए माफी मांगी.

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए और इसे बिहार और महिलाओं के प्रति विषैली सोच करार दिया.
भाजपा पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि BJP नेता कह रहे हैं कि 10 हजार रुपए में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से 20-25 हजार रुपए में लड़की ले आएंगे. भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति हमेशा से यही विषैली सोच रही है. उन्होंने गिरधारी लाल साहू के इस विवादित बयान को बिहार में बढ़ती राजनीतिक गर्मी का कारण बताया और कहा कि आरजेडी, कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर है. विपक्ष मांग कर रहा है कि इस बयान पर तत्काल माफी मांगी जाए और कार्रवाई हो.
BJP नेता कह रहे है कि 10 हजार ₹ में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे।भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है। pic.twitter.com/BsUKPrprw3
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2026
गिरधारी लाल साहू का विवादित वीडियो
उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे नौजवानों से सवाल करते हुए कहते नजर आए कि “नौजवान हो तुम लोग, शादी नहीं हुई तुम्हारी? अब तक तो शादी-बच्चे हो जाने चाहिए थे. क्या बुढ़ापे में शादी करोगे. अगर यहां शादी नहीं हो रही तो चलो मेरे साथ. चार-पांच लड़के मिल जाओ, तैयारी करो. बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं.” इस बयान ने बिहार में राजनीतिक घमासान मचा दिया और भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी.
साहू ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
बयान वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका यह कथन केवल एक मित्र के शादी समारोह के दौरान हुई सामान्य बातचीत का हिस्सा था, जिसे विरोधियों ने तोड़-मरोड़ कर गलत संदर्भ में पेश किया. उन्होंने इसे पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार दिया और विवाद को शांत करने के लिए माफी भी मांगी.
राजनीतिक हलचल
इस घटना के बाद बिहार में विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह बयान महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के खिलाफ है. विपक्ष मांग कर रहा है कि भाजपा ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और बिहार की महिलाओं के प्रति भाजपा की मानसिकता पर सार्वजनिक रूप से सफाई दे.


