कड़ाके की ठंड के बावजूद CM मान ने जालंधर में की लोक मिलनी, कहा- लोगों से सीधा संवाद पारदर्शी और जवाबदेह शासन की चाबी

कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में लोक मिलनी आयोजित की और लोगों की समस्याओं को सीधे सुना. उन्होंने मुफ्त बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा सुधार और स्कूल ऑफ एमिनेंस जैसी जन-हितैषी पहलों का विवरण दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में आयोजित लोक मिलनी के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना. मुख्यमंत्री ने इसे पारदर्शी और जवाबदेह शासन की आधारशिला बताया और कहा कि मुफ्त बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुधार जैसी जन-हितैषी पहलों से आम परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हो रहा है.

लोक मिलनी: जमीनी हकीकत समझने का माध्यम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोक मिलनियां शासन का नियमित हिस्सा होंगी. इनका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया और यह अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में भी मददगार है.

मुफ्त बिजली और रोजगार में सुधार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे परिवारों पर वित्तीय दबाव कम हुआ है. 63,000 से अधिक युवाओं को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं. इसके अलावा 17 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए हैं, जिससे आम नागरिक को प्रतिदिन लगभग 64 लाख रुपये की बचत हो रही है.

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहां मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव होगा. शिक्षा क्षेत्र में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं, छात्रों को मुफ्त वर्दियां और लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.

प्रतियोगी परीक्षाओं और कौशल विकास में पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि छात्रों को नीट, जेईई, सीएलएटी और एनआईएफटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग प्रदान की जा रही है. 265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स, 44 ने जेईई एडवांस और 848 ने नीट परीक्षा पास की. शिक्षकों और प्रिंसिपलों को उनके कौशल सुधारने के लिए विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में भेजा जा रहा है.

समग्र विकास और भविष्य की योजनाएं
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए व्यापक योजनाएं बनाई गई हैं. लोक मिलनियों के जरिए नागरिकों से सीधे संवाद और उनकी समस्याओं का समाधान कर राज्य के समग्र विकास को गति दी जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार हर नागरिक को प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता और मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag