score Card

CM रेखा गुप्ता ने वित्त सहित कई विभाग संभाले, प्रवेश वर्मा को PWD सौंपा

Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में गुरुवार (20 फरवरी) रेखा गुप्ता के साथ 6 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं अब इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi Cabinet Portfolio: दिल्ली में रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. अब इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. चलिए जानते हैं कि किसे कौन सा विभाग मिला है.

दिल्ली में रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, पंकज सिंह, रविंद्र इंद्राज और कपिल मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली है.

किसे मिला कौन सा विभाग?

रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री):

वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), महिला एवं बाल विकास (WCD), सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, सूचना एवं जनसंपर्क (I&PR), सतर्कता, प्रशासनिक सुधार (AR), और अन्य कोई भी विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है.

प्रवेश वर्मा:

लोक निर्माण विभाग (PWD), गुरुद्वारा चुनाव, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (I&FC), जल, विधान मामलों

आशीष सूद:

गृह, विद्युत, शहरी विकास (UD), प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, शिक्षा

मनजिंदर सिंह सिरसा:

खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण

रविंद्र सिंह (इंद्राज):

सामाजिक कल्याण, चुनाव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता

कपिल मिश्रा:

विधि एवं न्याय, श्रम विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, पर्यटन विभाग, रोजगार विभाग, भाषा विभाग

पंकज कुमार सिंह:

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, परिवहन

कैबिनेट की पहली बैठक

दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक गुरुवार (20 फरवरी) शाम को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की उम्मीद थी, और अब ब्रीफिंग में बताया जाएगा कि बैठक में क्या फैसले लिए गए.

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं ने वादा किया था कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल महिला समृद्धि योजना के बारे में भी फैसला ले सकता है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा, जैसा कि बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र में वादा किया गया था.

calender
20 February 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag