score Card

CM पद को लेकर खींचतान के बीच CM सिद्धारमैया ने शिवकुमार को ब्रेकफास्ट पर बुलाया...जानें किन मुद्दों पर होगी बातचीत

कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर बढ़ते विवाद के बीच हाईकमान ने दोनों को बातचीत से हल निकालने का निर्देश दिया है. इसी के तहत सिद्धारमैया ने शिवकुमार को शनिवार सुबह नाश्ते पर बुलाया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बेगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर चल रही तकरार खुलकर सामने आ गई है. हाल के दिनों में दोनों नेताओं द्वारा दिए गए बयान और सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों ने सरकार के भीतर मौजूद तनाव को और गहरा कर दिया है. इस सियासी रस्साकशी ने पार्टी आलाकमान को भी चिंतित कर दिया है.

सुलह के लिए नाश्ते पर मुलाकात का ऐलान

तनाव कम करने और पार्टी की छवि बचाने के लिए हाईकमान ने दोनों नेताओं को बातचीत करने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि वे डी.के. शिवकुमार को शनिवार सुबह नाश्ते पर मिलने के लिए बुला रहे हैं. सिद्धारमैया ने कहा कि यह कदम आलाकमान के आदेश पर उठाया गया है और मुलाकात में सभी विवादित मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत होगी.

बयानबाजी से बढ़ी टकराव की स्थिति
बीते गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जमकर शब्दों की जंग देखने को मिली. शिवकुमार ने पोस्ट में लिखा कि “शब्दों की ताकत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है.” कुछ देर बाद सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि “शब्दों की ताकत तभी है जब उससे जनता का भला हो.” साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जनता ने कांग्रेस को पूरे पाँच वर्षों के लिए जनादेश दिया है, किसी छोटे कार्यकाल के लिए नहीं—जिसे उनकी कुर्सी न छोड़ने की मंशा के रूप में देखा गया.

रोटेशनल सीएम फॉर्मूला फिर चर्चा में
कर्नाटक में 2023 विधानसभा चुनावों के बाद से ही सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच ‘ढाई-ढाई साल’ की रोटेशनल मुख्यमंत्री योजना की चर्चा रही, भले ही कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की. अब जब सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने को है, नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा फिर से गर्मा गया है.

हाईकमान की चिंता और समाधान की तलाश
कांग्रेस आलाकमान नहीं चाहता कि यह विवाद सार्वजनिक रूप से पार्टी की एकजुटता को प्रभावित करे. यही कारण है कि दिल्ली से निर्देश जारी कर दोनों नेताओं को आपसी बातचीत से समाधान निकालने के लिए कहा गया है. नाश्ते पर होने वाली मुलाकात से उम्मीद जताई जा रही है कि तनाव कुछ हद तक कम हो सकता है.

calender
28 November 2025, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag