थार और बुलैट से चलते हैं बदमाश...हरियाणा डीजीपी के बयान से मचा घमासान, सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
गुरुग्राम में DGP ओपी सिंह ने थार और बुलेट को अपराधियों की पसंद बताया, जिस पर सोशल मीडिया बंट गया. कई ने समर्थन किया, कुछ ने सवाल उठाए. हालिया थार हादसों ने चिंता बढ़ाई.

गुरुग्रामः हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को एक ऐसा बयान दिया जिसने सोशल मीडिया और जनचर्चा में हलचल पैदा कर दी. गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ गाड़ियों को देखकर पुलिस सतर्क हो जाती है, क्योंकि कई बार अपराधी इन्हीं वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. उनके मुताबिक थार और बुलेट जैसे वाहन अक्सर उन लोगों की पसंद होते हैं जिन पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का शक होता है.
वाहन आपकी मानसिकता दिखाता है
DGP सिंह ने कहा कि पुलिस हर गाड़ी की जांच नहीं कर सकती, लेकिन कुछ खास वाहन नजरअंदाज भी नहीं किए जा सकते. उन्होंने कहा कि अगर कोई थार या बुलेट चलाता दिखे, तो उसे यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता. कई बदमाश इन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. वाहन का चुनाव व्यक्ति की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि थार चलाने वाले कई युवा सड़कों पर स्टंट करते हैं. उनके अनुसार, थार सिर्फ कार नहीं, एक संदेश है, यह बताता है कि मैं कौन हूं.
ACP के बेटे का मामला भी सामने लाया
अपने बयान को समझाते हुए DGP सिंह ने एक घटना का जिक्र किया जिसमें एक ACP के बेटे ने थार चलाते हुए किसी व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. उन्होंने कहा कि जब हमने वाहन के स्वामित्व की जानकारी मांगी तो वह ACP के नाम पर रजिस्टर्ड निकला. अगर आपका वाहन अपराध में शामिल है, तो जिम्मेदारी आपकी भी बनती है.
उन्होंने मजाकिया अंदाज में पुलिसकर्मियों से कहा कि अगर हम पुलिसवालों की लिस्ट बनाएं तो कितनों के पास थार होगी? और जिसके पास होगी, वह थोड़ा पागल ही होगा. लेकिन अपराध और दिखावे को साथ लेकर चलना संभव नहीं.
सोशल मीडिया पर मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया
DGP की टिप्पणी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. कई लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया, तो कई ने इसे अनुचित ठहराया. एक यूजर ने लिखा, “अधिकारी जो कह रहे हैं वो सच है. लोग दिखावे के चक्कर में सड़कें असुरक्षित बना देते हैं. DGP साहब की बात समझने लायक है.” दूसरे ने कहा, “थार और बुलेट कई युवाओं के लिए स्टेटस सिंबल बन गए हैं. स्टंट और तेज आवाज़ से लोग परेशान होते हैं. पुलिस का एक्शन जरूरी है.”
Haryana DGP dropping truth bombs about low-IQ badmash laadle and their correlation with the Thar. pic.twitter.com/K4HEa7a5RD
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 9, 2025
वहीं कुछ ने सवाल भी उठाए. एक टिप्पणी कहती है, “क्या सड़क हादसों के लिए सिर्फ गाड़ी चलाने वाला जिम्मेदार है? खराब सड़कें और उल्टी दिशा में चलने वाले ट्रक किसके जिम्मे आते हैं?” एक यूजर ने तंज किया, “बुलेट मोटरसाइकिल पर कितने अपराध हुए हैं? चेन स्नैचिंग या हत्या में इसका कितना इस्तेमाल हुआ है? गाड़ी पर आरोप क्यों?”
थार से जुड़े हादसे बढ़ते चिंता का सबब
हरियाणा में थार से जुड़े हादसों के बढ़ते मामलों ने भी पुलिस की चिंता बढ़ाई है. पिछले महीने गुरुग्राम के NH-48 पर एक भीषण दुर्घटना में थार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस को मृतकों के पास पब के रिस्टबैंड मिले, जिससे संकेत मिला कि चालक नशे में हो सकता था.


