दिल्ली: DMRC के क्वार्टर में लगी आग, जिंदा जल गए एक ही परिवार के तीन लोगों
दिल्ली के आदर्श नगर स्थित DMRC क्वार्टर में देर रात आग लगने से दंपती और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. दमकल ने सुबह आग पर काबू पाया, कारणों की जांच जारी है.

दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के क्वार्टर में हुआ, जो मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. दमकल विभाग को मौके से तीन जले हुए शव मिले हैं. जानकारी के अनुसार, आग इमारत के पांचवें फ्लोर पर स्थित एक क्वार्टर में लगी थी.
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें रात करीब 2:39 बजे सूचना मिली कि डीएमआरसी क्वार्टर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा. आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे और मंगलवार सुबह करीब 6:40 बजे पूरी तरह आग बुझाई जा सकी. जब दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए अंदर पहुंचे, तो वहां उन्हें एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद हुए.
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अजय (42 वर्ष), उनकी पत्नी नीलम (38 वर्ष) और उनकी 10 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Delhi | Three people belonging to the same family died following a fire incident at a Delhi Metro staff quarter in the Adarsh Nagar area of Delhi. According to the fire department, they received a call at 2:39 am regarding a fire in the residential quarters of the Delhi Metro…
— ANI (@ANI) January 6, 2026
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग कमरे में रखे घरेलू सामान से शुरू हुई थी. देखते ही देखते आग फैल गई और कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, आग लगने की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस और दमकल विभाग मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट, गैस लीकेज या किसी अन्य कारण से लगी थी या नहीं.
राहत कार्य के दौरान दमकलकर्मी घायल
आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के एक कर्मचारी राकेश के हाथ में कट लग गया, जिससे उन्हें चोट आई. उन्हें तुरंत जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. दमकल विभाग ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे.


