score Card

भाजपा राज्य में कमजोर नेताओं को सत्ता सौंपती है ताकि दिल्ली से सरकार चला सके: डोटासरा

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का "नेतृत्व मॉडल" सबसे कमजोर नेता को सत्ता सौंपना है ताकि सरकार को दिल्ली से चलाया जा सके.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जयपुर, 19 जनवरी कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का "नेतृत्व मॉडल" सबसे कमजोर नेता को सत्ता सौंपना है ताकि सरकार को दिल्ली से चलाया जा सके.

डोटासरा जयपुर में कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि "ऐसा मॉडल देश, राज्य और जनता के लिए खतरनाक है."

डोटासरा ने कहा, "आजकल भाजपा ने एक नया मॉडल अपना लिया है - किसी भी कठपुतली को नियुक्त करो, सबसे कमजोर व्यक्ति को लाओ, उसे सत्ता सौंप दो और दिल्ली से सरकार चलाओ। एक कागज की पर्ची भेजी जाती है और वह व्यक्ति आंख बंद करके उस पर हस्ताक्षर कर देता है." कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के राज में नौकरशाही सरकार पर हावी हो रही है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं.

उन्होंने कहा, "(बीआर) आंबेडकर का अपमान किया जा रहा है और भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है." डोटासरा ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह सेवा दल को भी देशभर में यात्राएं आयोजित करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "...मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सेवा दल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में काम किया, उसी तरह वे फिर से देश को दिल्ली में बैठे उन लोगों से मुक्ति दिलाएंगे जो नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं और उनकी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं."

सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सेवादल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. इसके तहत सेवादल के लिए हर महीने राष्ट्रध्वज के साथ सार्वजनिक स्थान पर ध्वज वंदन करना अनिवार्य होगा.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
19 January 2025, 09:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag