जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी जारी
Rajouri Encounter Today : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बीरंथुब क्षेत्र में मंगलवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच उधमपुर के धरनी टॉप क्षेत्र में भी संदिग्ध आतंकियों की सूचना पर ऑपरेशन चलाया गया है.

Rajouri Encounter Today : मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बीरंथुब क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी कर दी. यह घटना कंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में हुई. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
तीन से चार आतंकियों के फंसे होने की आशंका
T-75
Breaking: Exchange of fire took place between terrorists and SOG team in Beeranthub area, PS Kandi, Rajouri. Joint parties of Police, Army and CRPF have rushed to the spot and cordoned off the area.@JmuKmrPolice— IGP Jammu (@igp_jammu) October 7, 2025
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राजौरी के धेरी खतूनी के जंगलों में शाम करीब 7:20 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई. प्रारंभिक गोलीबारी के दौरान किसी के घायल या मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. SOG टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
उधमपुर में भी सर्च ऑपरेशन
राजौरी के अलावा, मंगलवार की शाम को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के धरनी टॉप क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने एक अलग तलाशी अभियान शुरू किया. स्थानीय निवासियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों की गतिविधि की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबल अब दोनों क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जम्मू-कश्मीर के इन दोनों संवेदनशील इलाकों में अचानक हुई गतिविधियों से साफ है कि आतंकी तत्व अब भी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. फिलहाल बीरंथुब और धरनी टॉप क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और इलाके में तलाशी अभियान लगातार जारी है. अधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.


