score Card

EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो, सीरियल नंबर... बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ECI ने जारी की नई गाइडलाइन

भारत निर्वाचन आयोग ने EVM बैलट पेपर को और अधिक स्पष्ट और मतदाता अनुकूल बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब बैलट पेपर का डिजाइन इस प्रकार होगा जिससे नाम, प्रतीक और तस्वीरें साफ दिखें. यह बदलाव चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने और मतदाताओं के अनुभव को बेहतर करने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है, जो आयोग द्वारा हाल में किए गए 28 सुधारों में से एक है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

EC Design New EVM Ballot : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उपयोग होने वाले बैलेट पेपर के डिजाइन और प्रिंटिंग संबंधी दिशानिर्देशों में बदलाव की घोषणा की है. यह बदलाव 1961 के चुनाव संचालन नियमों के नियम 49B के तहत मौजूदा दिशा-निर्देशों में संशोधन के रूप में किया गया है, जिससे बैलट पेपर अधिक स्पष्ट और आसानी से पढ़ने योग्य बन सकें.

चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए अहम कदम 
आयोग के अनुसार, यह निर्णय मतदाता अनुभव को बेहतर बनाने और चुनाव प्रक्रिया को और सुचारु व पारदर्शी बनाने के प्रयासों का हिस्सा है. ईसीआई ने बयान में बताया कि यह पहल उन 28 सुधारात्मक पहलों में से एक है, जिन्हें पिछले छह महीनों में लागू किया गया है, ताकि चुनाव प्रणाली में सुविधा, पारदर्शिता और मतदाता की भागीदारी को और अधिक मजबूत किया जा सके.

बदलाव का उद्देश्य मतदाताओं की मदद करना 

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू होकर अब तक प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें EVM पर प्रदर्शित की जाती रही हैं, ताकि मतदाताओं को प्रत्याशी की पहचान करने में आसानी हो. लेकिन अब बैलट पेपर के डिजाइन और प्रिंटिंग के स्वरूप में बदलाव करके उसकी पाठ्यता (readability) और दृश्य स्पष्टता (visual clarity) को बेहतर बनाया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य विशेष रूप से उन मतदाताओं की मदद करना है जिन्हें पढ़ने में दिक्कत होती है या जो कम शिक्षित हैं, ताकि वे भी निर्भीक और स्पष्ट निर्णय लेकर अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें.

आम नारिकों के लिए महत्वपूर्ण कदम
यह कदम न केवल चुनाव प्रणाली की तकनीकी दक्षता को सुधारने के लिए है, बल्कि यह लोकतंत्र में आम नागरिक की भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है. मतदाता की सुविधा को प्राथमिकता देना, उन्हें सही और स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना यही एक सशक्त लोकतंत्र की नींव होती है. चुनाव आयोग का यह निर्णय निश्चित रूप से आने वाले चुनावों में मतदाताओं के अनुभव को और बेहतर बनाएगा.

calender
17 September 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag