नोएडा में कर्नाटक कैडर के IPS अधिकारी के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज, लगाए ये गंभीर आरोप
Noida IPS FIR: नोएडा पुलिस ने कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के IPS शिवांशु राजपूत के खिलाफ पत्नी डॉ. कृति सिंह की 41 पन्नों का शिकायत दर्ज की हैं. दहेज उत्पीड़न से लेकर कई महिलाओं से अवैध रिश्तों का भई आरोप लगाई हैं.

Noida IPS FIR: नोएडा पुलिस ने कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत के खिलाफ उनकी पत्नी डॉ. कृति सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में पति के साथ-साथ उनके परिवार के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं. 41 पन्नों की इस लिखित शिकायत में डॉ. सिंह ने दहेज उत्पीड़न, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉ. कृति सिंह ने बताया कि शादी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए, बावजूद उन्हें लगातार उत्पीड़न झेलना पड़ा. साथ ही, शिकायत में पति पर विवाह के दौरान कई महिलाओं से अवैध संबंध बनाए रखने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
FIR में शामिल आरोपी और पूरा मामला
शिकायत में आईपीएस अधिकारी शिवांशु राजपूत के अलावा उनके माता-पिता, ससुराल के भाई, भाभी और सात अन्य मित्रों के नाम भी शामिल हैं. डॉ. कृति सिंह ने कहा कि उन्होंने प्यार से शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहना पड़ा. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि घरेलू हिंसा के साथ-साथ दहेज के लिए दबाव बनाया गया. इसके अलावा राजपूत पर शादी के दौरान कई महिलाओं से अवैध संबंध बनाए रखने का भी आरोप है, जिसने स्थिति और बिगाड़ दी.
शादी में हुआ खर्च
डॉ. कृति सिंह की शिकायत के अनुसार, शादी में पांच सितारा होटल में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन इसके बावजूद भी वह सुखी नहीं रह सकीं. उन्होंने कहा कि हमारी शादी प्यार से हुई थी, लेकिन मुझे लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं सहनी पड़ीं. यह मामला पुलिस जांच के दायरे में है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस जांच और आरोपी का बयान
नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक अधिकारी शिवांशु राजपूत या उनके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके.


