score Card

'हाथ थामा और बोले, इन्हें जिताना है...' नीतीश के ऐलान ने NDA सम्मेलन में मचाई सनसनी

बक्सर के राजपुर विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक संतोष कुमार निराला को प्रत्याशी घोषित कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी. मंच से उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से निराला को जिताने की अपील की. नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में विकास को नई गति दी है और इसे जारी रखने के लिए निराला की जीत जरूरी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहला उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस अचानक हुए फैसले से जहां राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है वहीं कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का जोरदार स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से ऐलान किया कि आगामी चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी होंगे संतोष कुमार निराला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे निराला को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें, ताकि राज्य में विकास की रफ्तार और तेज हो सके.

मंच से किया प्रत्याशी का ऐलान

सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं. आने वाले समय में और भी बड़े विकास कार्य होंगे. इसी क्रम में उन्होंने मंच से राजपुर सीट के लिए संतोष कुमार निराला के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया. कई नेताओं को इस घोषणा की उम्मीद नहीं थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का उत्साह के साथ स्वागत किया.


संतोष निराला बोले कि मुख्यमंत्री का विश्वास मेरे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री द्वारा नामांकन की घोषणा के बाद जब संतोष कुमार निराला से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं और मुख्यमंत्री मुझे अच्छे से जानते हैं. निराला ने आगे कहा कि वह जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री के भरोसे के दम पर चुनाव में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने खुद को पूरी तरह से जनसेवा और विकास के लिए समर्पित बताया.

बक्सर की सियासत और  विरोधी

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद बक्सर और राजपुर क्षेत्र की राजनीति में अचानक सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार का यह कदम रणनीतिक रूप से बेहद अहम है. इससे एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम हुआ है वहीं दूसरी ओर विरोधी दलों को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

विकास और विश्वसनीयता

नीतीश कुमार का यह साफ संदेश है कि जो नेता पार्टी और सरकार के भरोसे पर खरे उतरते हैं उन्हें आगे लाया जाएगा. संतोष निराला को उम्मीदवार बनाकर नीतीश ने यह भी जताने की कोशिश की है कि NDA विकास कार्यों को आधार बनाकर जनता के सामने जा रही है.

calender
07 September 2025, 01:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag