score Card

HPBOSE 10th Result 2025: 95 हजार छात्रों का इंतजार खत्म, आज दोपहर 2 बजे जारी होगा रिजल्ट

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (आज, 15 मई को दोपहर 2 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org और डिजीलॉकर पर रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) आज, 15 मई को दोपहर 2 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का लंबे समय से इस परिणाम का इंतजार था, जो अब समाप्त होने जा रहा है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर के देख सकेंगे. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक चली थीं. एग्जाम में करीब 95,000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यह पहली बार है जब हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग किया गया. परीक्षा की पारदर्शिता और तकनीकी अपग्रेडेशन की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

ऐसे करें HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025 चेक

छात्र अपने परिणाम नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं:

  1. hpbose.org पर जाएं.

  2. होमपेज पर Himachal Pradesh Board Class 10 Result 2025 लिंक पर टैप करें.

  3. नया पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर दर्ज करें.

  4. Submit करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो होगा.

  5. रिजल्ट को ध्यानपूर्वक जांचें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.

SMS के जरिए भी देखें रिजल्ट

वे छात्र जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:

  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.

  • नया मैसेज टाइप करें: HP10 <space> Roll Number

  • इसे 56263 पर भेज दें.

  • कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर आपका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा.

रिजल्ट के लिए ये प्लेटफॉर्म्स रखें तैयार

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं:

  • HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट: hpbose.org

  • डिजीलॉकर एप्लिकेशन या वेबसाइट: digilocker.gov.in

  • SMS सेवा के माध्यम से (56263 पर मैसेज भेजकर)

calender
15 May 2025, 01:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag