score Card

गाजियाबाद पेपर मिल में लगी भीषण आग, बचाव कार्य तेज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई.दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में कामयाब रही.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ghaziabad: गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह एक पेपर मिल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटों और धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचीं और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. फिर भी आग की वजह से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

कैसे आग लगी?

साहिबाबाद साइट-4 में स्थित ईशान पेपर मिल में सोमवार सुबह करीब 2 बजे 5.29 मीनट पर अचानक आग भड़क उठी. वहा मौजूद लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.

दमकल विभाग का एक्शन

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. दमकल  विभाग ने लगातार 1 घंटे के कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया, और उसके बाद भी करीब 20 मिनट तक कूलिंग का काम किया गया. फिर भी पेपर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गया.

नुकसान का अनुमान

अब तक के जानकारी के अनुसार, आग के कारण पेपर मिल में रखा लाखों रुपये का कच्चा माल और तैयार माल जलकर खाक हो गया. हालांकि, अभी तक नुकसान का सटीक आकड़ा नहीं पता चला है. फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन इस दिशा में जांच कर रहे हैं. साहिबाबाद की शान पेपर्स फैक्ट्री में आखिरकार आग लगी कैसे.

आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया

आग की बढ़ती लपेट को देखते हुए आसपास की कंपनियों को तुरंत खाली करा दिया गया. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इलाके में लोगों का आना-जाना बंद कर दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, जो एक बड़ी राहत की बात है.

आग लगने का मुख्य कारण

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट का अनुमान लगाया जा रहा है.  और फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी सामने आएगी.

calender
07 July 2025, 10:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag