जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में LOC के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की, जबकि कई अन्य ड्रोन भी देखे गए. सेना इलाके में तलाशी अभियान चला रही है, आशंका है कि ड्रोन से हथियार या नशा गिराया गया हो.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नौशेरा : जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने बुधवार शाम एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार, इसी दौरान इलाके में कई अन्य ड्रोन भी देखे गए, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है. सेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोन को निशाना बनाया और पूरे क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई.

ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाने वाले दृश्य

आपको बता दें कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में ट्रेसर राउंड्स आसमान को रोशन करते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य पिछले वर्ष हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देखी गई सैन्य कार्रवाई से मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं, जब भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए थे.

हथियार और नशे की आशंका, तलाशी अभियान जारी
सेना को आशंका है कि इन ड्रोन के जरिए हथियार या नशीले पदार्थ गिराए गए हो सकते हैं. इसी वजह से नौशेरा सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे एक दिन पहले सांबा सेक्टर में भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से आए एक ड्रोन ने हथियारों की खेप गिराई थी, जिससे सीमा पार तस्करी के खतरे को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

मशीनगनों से किया गया ड्रोन को निशाना
सेना के अनुसार, ड्रोन को मार गिराने के लिए मशीनगनों का इस्तेमाल किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन ताजा घटनाक्रम में एक ही दिन में कम से कम पांच पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं.

ड्रोन के जरिए आतंक को समर्थन का आरोप
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल भारत में हथियार और ड्रग्स पहुंचाने के साथ-साथ राज्य प्रायोजित आतंकी संगठनों की मदद के लिए कर रहा है. भारतीय सेना और सुरक्षा बल इन गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और सीमा सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag