score Card

कांवड़ यात्रा ने बढ़ाई दिल्लीवालों की टेंशन, ट्रैफिक और शोर से आम जनता परेशान

दिल्ली में कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके साथ ही शहर की सड़कों पर शोर और ट्रैफिक जाम की समस्या ने दिल्लीवालों की टेंशन बड़ा दी है. बूम बॉक्स से तेज आवाज में बजते भजन, सड़कों पर बैठकर यात्रा करते कांवड़िये और बारिश ने मिलकर राजधानी की आमजनजीवन को बेहाल कर दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kanwar Yatra: राजधानी में लगातार पांचवें दिन बूम बॉक्स लगे ट्रकों ने मुख्य सड़कों पर कानफोड़ू संगीत बजाया. शहर की सड़कों पर शोर और ट्रैफिक जाम की समस्या ने दिल्लीवालों की टेंशन बड़ा दी है. कई स्थानों पर कांवड़िये सड़क के बीचोंबीच बैठे नजर आए. पुलिस इस दौरान मूकदर्शक बनी रही और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

कांवड़ यात्रा के दौरान बूम बॉक्स पर तेज आवाज में संगीत बजाना आम हो गया है, जिससे रिहायशी इलाकों में देर रात तक शांति भंग हो रही है. राजौरी गार्डन की एक निवासी ने बताया, "मैं हर साल इस समय से डरने लगी हूं. यह शोर बहुत परेशान करता है. मैंने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन वो बस यही कहते हैं कि कुछ दिनों की बात है. रात 1 बजे भी मेरे घर तक बूम बॉक्स की आवाज आती है, लेकिन कोई रोकता नहीं."

पुलिस अधिकारी टालते रहे सवाल

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि वे सिर्फ कांवड़ियों से अनुरोध कर सकते हैं कि वे तेज संगीत बंद करें, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली में कांवड़ियों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है. जब इन क्षेत्रों के डिप्टी पुलिस कमिश्नरों से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो सभी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "शहर में कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक को संभालने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं. अब तक हमें लगभग 250 शिकायतें मिली हैं और हमने सभी पर कार्रवाई की है. जहां भी शोर की शिकायत मिलती है, हम वॉल्यूम कम करवा रहे हैं."

ट्रैफिक और बारिश ने मिलकर बिगाड़ी हालत

मंगलवार की सुबह ऑफिस जाने वाले यात्रियों को जबरदस्त जाम का सामना करना पड़ा. कांवड़ यात्रा और भारी बारिश की वजह से एनएच-48, आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, कालिंदी कुंज, शाहदरा, तिस हजारी और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में घंटों जाम लगा रहा.

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी भी रही बेअसर

ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. इसमें रिंग रोड और उससे जुड़ी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. तिस हजारी से शाहदरा तक युद्धिष्ठिर सेतु पर बसों और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तिस हजारी की ओर कमर्शियल गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई. जीपीओ चौक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक लोटियन रोड पर भी भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी गई.

calender
23 July 2025, 10:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag