score Card

महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 91.88% छात्रों ने हासिल की सफलता

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. इस बार कुल पासिंग प्रतिशत 91.88% रहा, जो पिछले साल 93.37% था. करीब 15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी. पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम में 97.82% और आर्ट्स में 84.88% छात्र पास हुए थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12वीं कक्षा (HSC) का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. इस बार कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स जैसे mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org आदि पर देख सकते हैं.

HSC परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच राज्य भर के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस बार लगभग 15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

स्ट्रीम वाइज रिजल्ट

साइंस स्ट्रीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसमें 97.35% छात्र पास हुए. इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम में 92.38%, आर्ट्स में 80.52% और वोकेशनल स्ट्रीम में 83.26% छात्र सफल रहे.

लड़कियों ने मारी बाजी

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.58% रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 89.51% दर्ज किया गया.

क्षेत्रवार प्रदर्शन: कोंकण सबसे आगे

कोंकण रीजन ने इस बार टॉप किया है, जहां 96.74% छात्र पास हुए हैं. वहीं लातूर डिवीजन का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जहां पासिंग प्रतिशत केवल 89.46% रहा.

डिवीजन वाइज पासिंग परसेंटेज:

  • कोंकण: 96.74%
  • कोल्हापुर: 93.64%
  • मुंबई: 92.93%
  • छत्रपति संभाजीनगर: 92.24%
  • अमरावती: 91.43%
  • पुणे: 91.32%
  • नासिक: 91.31%
  • नागपुर: 90.52%
  • लातूर: 89.46%

स्कूलों का प्रदर्शन

इस बार 1,929 जूनियर कॉलेजों ने 100% रिजल्ट हासिल किया, जबकि 38 कॉलेज ऐसे भी रहे जिनका रिजल्ट शून्य रहा.

पिछले साल के मुकाबले गिरा रिजल्ट

2024 में कुल पासिंग परसेंटेज 93.37% था. इस बार यह घटकर 91.88% रह गया है. 2024 में साइंस स्ट्रीम में 97.82%, आर्ट्स में 84.88% और कॉमर्स में 92.18% छात्र पास हुए थे.

कैसे चेक करें रिजल्ट:

छात्र mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, mahahsscboard.in, msbshse.co.in पर जाकर अपना रोल नंबर और मां के नाम के पहले अक्षर के जरिए परिणाम देख सकते हैं.

calender
05 May 2025, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag