महाराष्ट्र: तिरंगे को सलामी देते-देते थम गई धड़कन, गणतंत्र दिवस समारोह में SI की हार्ट अटैक से मौत
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस सब-इंस्पेक्टर मोहन जाधव अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र: 77वें गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश देशभक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया, वहीं महाराष्ट्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जिसने इस राष्ट्रीय पर्व की खुशियों को गम में बदल दिया. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और समारोह आयोजित किए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के उमरगा शहर में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उमरगा में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओर से ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए अनुशासित पंक्ति में खड़े थे. इसी दौरान पुलिस सब-इंस्पेक्टर मोहन जाधव भी अन्य अधिकारियों के साथ समारोह में शामिल थे. अचानक उन्हें चक्कर आया और वे वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट भी आई.
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना होते ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. बिना समय गंवाए पीएसआई मोहन जाधव को तुरंत उमरगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत का कारण दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
महाराष्ट्र के धाराशिव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान PSI मोहन भीमा जाधव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है।#RepublicDay pic.twitter.com/0FPq3aqXWY
— Arjun Chaudharyy (@Arjun5chaudhary) January 26, 2026
समारोह स्थल पर पसरा मातम
इस घटना से वहां मौजूद सभी अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग गहरे सदमे में आ गए. जिस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत और राष्ट्रगौरव का उत्साह होना था, वहां कुछ ही पलों में शोक का माहौल छा गया. गणतंत्र दिवस का समारोह औपचारिक रूप से पूरा तो किया गया, लेकिन हर चेहरा गम और चिंता से भरा हुआ था.
हाल ही में मिली थी पदोन्नति
बताया जा रहा है कि मोहन जाधव को लगभग छह महीने पहले ही पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली थी. वे अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित और अनुशासित अधिकारी माने जाते थे. उनके अचानक निधन से न केवल उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, बल्कि पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
कर्तव्य निभाते हुए गया एक सच्चा सिपाही
गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व पर, देश के प्रति कर्तव्य निभाते हुए एक पुलिस अधिकारी का इस तरह जाना बेहद पीड़ादायक है. पीएसआई मोहन जाधव का निधन यह याद दिलाता है कि वर्दी में सेवा करने वाले लोग हर पल अपने दायित्वों के लिए तत्पर रहते हैं, चाहे हालात जैसे भी हों.


