score Card

महाराष्ट्र के पालघर केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, एक मजदूर की मौत, चार घायल

पालघर जिले की लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में एक भीषण विस्फोट हुआ है जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खतरनाक धातु और एसिड को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ. आपातकालीन टीमें तुरंत आईं और स्थिति को नियंत्रित किया. दूसरी ओर पुलिस ने इस भयावह घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे की जड़ तक पहुंचा जा सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले से दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं जिनमें एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए हैं जबकि दूसरी घटना में मुंबई सेंट्रल-वलसाड पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई. दोनों घटनाओं ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और औद्योगिक-सार्वजनिक संरचनाओं की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में रसायनों की अत्यधिक प्रतिक्रियाशील प्रक्रिया के चलते धमाका हुआ, वहीं केल्वे रोड स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया. गनीमत रही कि ट्रेन हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी है.

केमिकल फैक्ट्री में  विस्फोट

पालघर जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे जोरदार धमाका हुआ. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर उस समय पांच मजदूर काम कर रहे थे. धातु और अम्ल के मिश्रण, जो एक अत्यधिक प्रतिक्रियाशील प्रक्रिया है, के कारण विस्फोट हुआ. इस धमाके में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. दो अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

दमकल और आपदा प्रबंधन टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लिया. विस्फोट के कारण फैक्ट्री परिसर में भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और रासायनिक प्रक्रिया के मानकों की समीक्षा की जा रही है.

केल्वे रोड स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग

एक और घटना बुधवार शाम को सामने आई जब केल्वे रोड स्टेशन पर खड़ी मुंबई सेंट्रल-वलसाड पैसेंजर ट्रेन (59023) के इंजन में अचानक आग लग गई. पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7:56 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकलने ही वाली थी तभी चालक दल को इंजन से आग की लपटें और चमक दिखी. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ  पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जांच किया. ट्रेन को स्टेशन से रवाना होने के बाद रोका गया और अग्निशमन उपायों से आग पर काबू पाया गया.

दोनों घटनाएं एक ही जिले में बेहद कम समय के अंतराल में होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. औद्योगिक इकाइयों में रासायनिक प्रक्रियाओं की निगरानी और रेलवे जैसे सार्वजनिक संसाधनों में तकनीकी निगरानी को और सख्त किए जाने की आवश्यकता अब और भी प्रासंगिक हो गई है.

calender
19 September 2025, 10:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag