MP News: पूर्व मंत्री की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य लोगों ने भी गंवाई जान

इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर घायल है. हादसे के बाद प्रदेशभर में शोक का माहौल है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंदौरः मध्य प्रदेश की राजनीति और सामाजिक जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर शुक्रवार तड़के सामने आई. राज्य की विधायक और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की इंदौर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे में उनके साथ दो अन्य युवकों की भी जान चली गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना ने पूरे प्रदेश को शोक में डुबो दिया है.

तेजाजी नगर बाईपास पर हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना इंदौर के तेजाजी नगर बाईपास पर रालामंडल क्षेत्र के पास हुई. प्रेरणा बच्चन अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार होकर लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में प्रेरणा बच्चन के अलावा प्रखर कसलीवाल और मानसिंधु शामिल हैं. प्रखर कसलीवाल राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद कसलीवाल के पुत्र थे, जबकि मानसिंधु एक ट्रांसपोर्टर बताए जा रहे हैं. कार में सवार चौथी यात्री अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

जन्मदिन से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट

पुलिस अधिकारियों के अनुसार चारों युवक-युवतियां महू में प्रखर कसलीवाल का जन्मदिन मनाकर इंदौर लौट रहे थे. यह हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ. जांच में सामने आया है कि कार चला रहे प्रखर शराब के नशे में थे, जिसके चलते वाहन पर उनका नियंत्रण नहीं रहा और कार सीधे ट्रक से जा टकराई.

पुलिस जांच जारी

पुलिस उपायुक्त कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है. फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. हादसे के सटीक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा.

प्रेरणा के सपने अधूरे रह गए

बताया जा रहा है कि प्रेरणा बच्चन सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं और अपने भविष्य को लेकर काफी गंभीर थीं. उनकी असमय मौत ने परिवार ही नहीं, बल्कि जानने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है.

कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने इसे ‘दिल दहला देने वाली’ घटना बताया. वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी शोक संदेश जारी कर दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag