कौन हैं मनोहर लाल धाकड़? नेता जो एक्सप्रेसवे पर खुलेआम महिला के साथ बना रहे थे संबंध
Manoharlal Dhakad: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले मनोहरलाल धाकड़ एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में घिर गए हैं. वीडियो में उन्हें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ खुलेआम अश्लील हरकत करते हुए देखा गया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Manoharlal Dhakad: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एक वायरल वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ नामक व्यक्ति को एक महिला के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खुलेआम अश्लील हरकत करते देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि यह घटना 13 मई की है, जब हाई-सिक्योरिटी वाले आठ लेन वाले एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में एक सफेद कार के पास खड़े एक पुरुष और महिला को सड़क के बीच आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया. इस दृश्य ने आमजन से लेकर पुलिस तक सभी को चौंका दिया है.
मनोहरलाल धाकड़ कौन हैं?
जांच में यह पुष्टि हुई है कि वीडियो में दिख रही गाड़ी मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर पंजीकृत है, जो मंदसौर जिले के बनी गांव के निवासी हैं.
इस मामले को और गंभीर बना दिया उनके राजनीतिक संबंधों ने, जो वीडियो के वायरल होते ही सामने आए. धाकड़ की पत्नी सोहन बाई, मंदसौर की जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 8 की निर्वाचित सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, पार्टी ने मनोहरलाल धाकड़ से किसी प्रकार के औपचारिक संबंध से इनकार किया है.
भाजपा मंदसौर के जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने पीटीआई को बताया, "धाकड़ बनी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन वह भाजपा के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं. उनकी पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत सदस्य हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि मनोहरलाल ने ऑनलाइन माध्यम से पार्टी की सदस्यता ली है या नहीं."
सामाजिक संस्था से भी निकाले गए
यह विवाद मनोहरलाल धाकड़ के पेशेवर जीवन पर भी भारी पड़ा है. वे उज्जैन स्थित धाकड़ महासभा नामक सामाजिक संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्यरत थे, लेकिन वीडियो वायरल होते ही संस्था ने उन्हें पद से हटा दिया.
धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ ने बताया कि “संस्था की गरिमा को बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है.”
मनोहरलाल धाकड़ के खिलाफ दर्ज हुई FIR
धाकड़ और उनके साथ मौजूद महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, धाकड़ फरार हो गए और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.
रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “सार्वजनिक सड़क पर इस प्रकार का व्यवहार न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक मानदंडों का भी उल्लंघन है. सार्वजनिक स्थल सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक उपयोग हेतु होते हैं.”
बीजेपी ने बनाई दूरी
घटना के बाद भाजपा ने स्पष्ट किया है कि मनोहरलाल धाकड़ का पार्टी से कोई औपचारिक संबंध नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी पार्टी से जुड़ी हुई हैं, लेकिन भाजपा नेतृत्व इस मामले से स्वयं को अलग रख रहा है.
यह घटना केवल एक व्यक्तिगत कृत्य नहीं रह गई, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है, खासकर जब इसमें जनप्रतिनिधियों का परिवार शामिल हो.


