score Card

RJD से ज्यादा भ्रष्ट NDA वाले... बिहार बदलाव यात्रा के दौरान बोले रणनीतिकार प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और बिहार में जन सुराज की व्यवस्था बनाने का वादा किया. किशोर ने दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, और युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया. उनका उद्देश्य बिहार में एक नया बदलाव लाना है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Prashant Kishor on Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार और राजनीतिक प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत शनिवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित किया. कुम्हरौली के फुटबॉल मैदान में आयोजित इस जनसभा में उन्होंने बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर अपने विचार साझा किए और एनडीए नेताओं पर जमकर हमला बोला.

NDA नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप

प्रशांत किशोर ने एनडीए नेताओं को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि बिहार की जनता को अलग-अलग तरीकों से लूटा जा रहा है. उन्होंने खुलासा किया कि आरजेडी के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के नेता भी उतने ही भ्रष्ट हैं और जनता को धोखा दे रहे हैं. किशोर ने कहा, "हमने जो बातें कही हैं, उनका आज तक कोई जवाब नहीं आया है. बिहार में जैसे ही जन सुराज की व्यवस्था बनेगी, हम सबसे पहले 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी."

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार का हर वर्ग परेशान है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या दूसरे नेता, जिन्होंने सरकारी बंगलों में बैठकर जनता के साथ दुर्व्यवहार किया है, उन पर लाठीचार्ज किया गया है. किशोर ने यह भी कहा कि जब ये नेता जनता के बीच जाएंगे, तो लोग उन्हें घेरकर सवाल करेंगे और उनका विरोध करेंगे.

मंत्री जीवेश मिश्रा पर कड़ी प्रतिक्रिया
प्रशांत किशोर ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर भी टिप्पणी की और कहा कि कोर्ट ने उन पर कार्रवाई कर दी है. उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा को जाली दवा के कारोबार का आरोपी बताया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि दो माह बाद जाले की जनता भी उनकी खिलाफ कार्रवाई करेगी और उन्हें बेरोजगार कर देगी.

बिहार में नई योजनाओं का ऐलान
प्रशांत किशोर ने जाले की जनसभा में जनता से कई बड़े वादे भी किए. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक राज्य सरकार 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने का खर्च उठाएगी. इससे गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ सकेंगे.

बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा
प्रशांत किशोर ने युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी, और इसके बाद दरभंगा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए अपना घर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने यह वादा किया कि बिहार के 50 लाख युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें अपने परिवार को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

बिहार में एक नया बदलाव
प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में यह स्पष्ट किया कि जन सुराज के आने के बाद बिहार में एक बड़ा बदलाव होगा, जिसमें भ्रष्टाचार की समाप्ति, युवाओं को रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया तेज होगी. इस जनसभा में दिए गए वादों से यह प्रतीत होता है कि प्रशांत किशोर बिहार में एक नई राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने की तैयारी कर रहे हैं.

calender
20 September 2025, 11:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag